यह स्मार्टफोन होने वाले है लॉन्च। (सौ. Freepik)
Smartphone Launch in July: हर हफ्ते की तरह अगला हफ्ता भी टेक लवर्स के लिए खास होने वाला है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तीन नए 5G फोन एंट्री करने जा रहे हैं। Redmi Note 14 SE 5G, Moto G86 5G और Vivo T4R 5G। इन डिवाइसेज की लॉन्च से पहले कुछ खास खूबियां भी सामने आ गई हैं जो ग्राहकों की उत्सुकता को और बढ़ा रही हैं।
Redmi का यह नया हैंडसेट 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT600 सेंसर शामिल होगा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर पर यह फोन काम करेगा। 16GB तक की वर्चुअल रैम और 5110mAh बैटरी इसे एक पावरफुल डिवाइस बनाती है।
Motorola का नया 5G स्मार्टफोन 4500 निट्स की ब्राइटनेस और 1.5K रेजोल्यूशन वाली pOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इस फोन में 50MP Sony LYT600 सेंसर, 32MP सेल्फी कैमरा, और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इसकी खासियत है 6720mAh बैटरी, जो तीन दिन तक का बैकअप देने का दावा करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े: Google का पुराना टूल होगा रिटायर, अब किस पर करें भरोसा?
Vivo T4R 5G भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा। 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च होने वाला यह फोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 32MP सेल्फी कैमरा, 50MP Sony प्राइमरी कैमरा, और 2MP बोकेह सेंसर के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन प्रीमियम डिज़ाइन और फीचर्स दोनों का संतुलन पेश करेगा।