Reddit ने किया केस दर्ज। (सौ. Design)
Reddit Vs Perplexity: अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit ने AI स्टार्टअप Perplexity के खिलाफ न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। कंपनी का आरोप है कि Perplexity ने उसकी वेबसाइट से बिना अनुमति डेटा स्क्रैपिंग की और उस डेटा का उपयोग अपने AI Answer Engine को ट्रेन करने में किया। Reddit का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद Perplexity ने उसके कंटेंट का इस्तेमाल बंद नहीं किया।
Reddit ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि Perplexity ने अन्य तीन कंपनियों Oxylabs, AWMProxy और SerpApi के साथ मिलकर Reddit की सुरक्षा प्रणालियों को दरकिनार करते हुए डेटा एक्सेस किया। यह डेटा कथित तौर पर Perplexity के AI मॉडल को ट्रेन करने में इस्तेमाल हुआ। कंपनी का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल डेटा पॉलिसी का उल्लंघन है बल्कि यह उसकी बौद्धिक संपत्ति (Intellectual Property) के साथ सीधा अन्याय है।
Reddit के चीफ लीगल ऑफिसर Ben Lee ने कहा, “AI कंपनियां मानव-निर्मित कंटेंट पर कब्जा जमाने की दौड़ में लगी हैं, जिससे डेटा चोरी और industrial-scale data laundering जैसी स्थिति पैदा हो रही है।” Reddit ने बताया कि उसने Perplexity को cease-and-desist letter भेजकर डेटा उपयोग रोकने को कहा था, लेकिन कंपनी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद Reddit का कंटेंट उपयोग 40 गुना तक बढ़ गया, जो जानबूझकर उल्लंघन का संकेत है।
Reddit ने साफ किया कि उसने अपने डेटा के उपयोग के लिए Google और OpenAI जैसी बड़ी कंपनियों के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट किए हैं। इन कंपनियों को Reddit कंटेंट के सीमित और अधिकृत उपयोग की अनुमति दी गई है। वहीं, Perplexity के पास ऐसा कोई समझौता नहीं है। Reddit का कहना है कि यह स्टार्टअप बिना अनुमति डेटा का शोषण कर रहा है।
ये भी पढ़े: Elon Musk बना रहे हैं रोबोट की फौज, Tesla तैयार करेगी 10 लाख ऑप्टिमस यूनिट्स
Perplexity ने Reddit के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हमारी तकनीक जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ काम करती है। हमारा उद्देश्य सटीक जानकारी देना है, न कि किसी की सामग्री का दुरुपयोग करना।” कंपनी ने यह भी जोड़ा कि वह अदालत में अपने पक्ष को मजबूती से रखेगी और ओपन इंटरनेट और सार्वजनिक हित के सिद्धांतों की रक्षा करेगी।
Reddit ने अदालत से आर्थिक हर्जाने और एक कोर्ट ऑर्डर की मांग की है, ताकि Perplexity और अन्य संबंधित कंपनियां भविष्य में उसका डेटा उपयोग न कर सकें। यह मामला उन बढ़ते विवादों की कड़ी है, जिनमें मीडिया और कंटेंट क्रिएटर कंपनियां AI स्टार्टअप्स पर बिना अनुमति डेटा उपयोग के खिलाफ मुकदमे दायर कर रही हैं। Reddit का एक और केस AI स्टार्टअप Anthropic के खिलाफ पहले से चल रहा है।