Truth social में क्या है खास PM Modi ने बनाया अकाउंट। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर अपना अकाउंट बनाया है। हालांकि, अभी तक कई लोगों को इस प्लेटफॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह ऐप किसके द्वारा संचालित किया जाता है, और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है, आइए जानते हैं।
Truth Social एक अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका स्वामित्व पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली पोस्ट इस प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ ली गई एक तस्वीर साझा करके की। यह फोटो 2019 में ह्यूस्टन में खींची गई थी।
पीएम मोदी ने केवल ट्रंप ही नहीं, बल्कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) को भी फॉलो किया है। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने PM नरेंद्र मोदी का एक पॉडकास्ट वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
Truth Social को 2022 में लॉन्च किया गया था। यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) की तरह ही काम करता है। इस प्लेटफॉर्म पर “ट्रुथ” (Truth) और “रिट्रुथ” (Retruth) पोस्ट करने का विकल्प मिलता है, जो X के ट्वीट और रीट्वीट के समान कार्य करता है। इसके अलावा, इसमें डायरेक्ट मैसेज भेजने का भी फीचर मौजूद है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Truth Social का स्वामित्व Trump Media and Technology Group के पास है, जिसमें 57% हिस्सेदारी डोनाल्ड ट्रंप की है। इसके अलावा, इस ऐप में ARC ग्लोबल इनवेस्टमेंट और अन्य निवेशकों की भी हिस्सेदारी है।
फिलहाल, Truth Social पर करीब 92 लाख यूजर्स सक्रिय हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।