Perplexity AI में क्या है खास। (सौ. Freepik)
Perplexity AI Comet Browser: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्च और प्रोडक्टिविटी टूल्स बनाने वाली कंपनी Perplexity ने भारत में अपना नया AI ब्राउज़र ‘Comet’ लॉन्च कर दिया है। यह फिलहाल Pro प्लान सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का दावा है कि इस ब्राउज़र की मदद से यूज़र्स न केवल जानकारी खोज पाएंगे बल्कि मीटिंग बुक करने, Email भेजने और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम भी आसानी से कर सकेंगे।
Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने लिंक्डइन पोस्ट में जानकारी दी कि एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए यह ऐप फिलहाल प्री-ऑर्डर पर Google Play Store पर उपलब्ध है। वहीं, डेस्कटॉप वर्ज़न पहले ही macOS और Windows पर लॉन्च कर दिया गया है।
फिलहाल Perplexity Pro और Max सब्सक्राइबर्स को इस ब्राउज़र का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, वे यूज़र्स जिन्होंने पहले से इनवाइट-ओनली वेटलिस्ट पर साइन अप किया था, उन्हें भी Comet का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि Comet को इस साल जुलाई में केवल Perplexity Max सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने लगातार नए ऑफर्स और प्लान्स के जरिए इसे अधिक यूज़र्स तक पहुंचाने की रणनीति अपनाई।
कुछ महीने पहले Perplexity AI ने भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की थी। इस साझेदारी के तहत Airtel यूज़र्स को एक साल की फ्री Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन दी गई। वहीं अगस्त में कंपनी ने एक नया टियर Comet Pro लॉन्च किया, जिसमें पब्लिशर्स के साथ रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल शामिल है। इसकी सब्सक्रिप्शन कीमत 5 डॉलर (लगभग 420 रुपये) प्रति माह रखी गई है।
ये भी पढ़े: iPhone 16 Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, मिलेगी 50 हजार की छूट
भारत में Comet के आगमन के साथ Perplexity अब Google और Microsoft जैसे टेक दिग्गजों के AI टूल्स को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है। इसका उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं बल्कि यूज़र्स की रोज़मर्रा की ऑनलाइन गतिविधियों को और स्मार्ट और आसान बनाना है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बाज़ार में Comet को कितना प्रतिसाद मिलता है।