Paytm में आया नया फीचर्स। (सौ. Paytm)
Digital Payment App India: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अपने ऐप का पूरी तरह से नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत जोड़ी गई है। कंपनी का कहना है कि यह नया AI-पावर्ड Paytm App यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा तेज, स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड पेमेंट अनुभव देगा। इस अपडेट में 15 से अधिक नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Gold Coins रिवॉर्ड सिस्टम, स्मार्ट बजटिंग, AI टैग्स और प्राइवेसी कंट्रोल्स शामिल हैं।
Paytm के नए ऐप में जोड़ा गया AI इंजन अब यूजर्स की खर्च करने की आदतों को ऑटोमैटिकली एनालाइज करेगा। ऐप खर्चों को अलग-अलग कैटेगरी जैसे शॉपिंग, बिल, ट्रैवल और यूटिलिटीज में बांट देगा। इससे यूजर्स को अपना बजट मैनेज करने और फाइनेंशियल पैटर्न समझने में आसानी होगी। इसके अलावा, नया बैलेंस हिस्ट्री सेक्शन अब सभी UPI अकाउंट्स की कुल राशि एक ही स्क्रीन पर दिखाता है, जिससे बार-बार अलग-अलग बैलेंस देखने की जरूरत नहीं रहेगी।
इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत है Gold Coins फीचर। अब हर Paytm पेमेंट पर यूजर्स को डिजिटल गोल्ड कॉइन के रूप में रिवॉर्ड मिलेगा। Paytm का कहना है कि यह पहला मौका है जब किसी पेमेंट ऐप ने सेविंग्स को ट्रांजेक्शन से जोड़ा है।
कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “हर Paytm पेमेंट अब गोल्डन पेमेंट बनेगा। यह भारतीय यूजर्स को सेविंग्स की दिशा में प्रेरित करने का एक इनोवेटिव तरीका है।” यूजर्स चाहें तो इन गोल्ड कॉइन्स को आगे चलकर असली डिजिटल गोल्ड में भी बदल सकते हैं।
नए ऐप में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे Magic Paste, जो WhatsApp से कॉपी किए गए बैंक डिटेल्स या IFSC को ऑटो-फिल करता है। Favourite Contacts फीचर से बार-बार इस्तेमाल होने वाले कॉन्टैक्ट्स को सेव किया जा सकता है, जबकि Hide Payments विकल्प अब यूजर्स की ट्रांजेक्शन प्राइवेसी को और मजबूत बनाता है। नया Paytm Smart Scanner किसी भी एंगल से QR कोड स्कैन कर सकता है, लो-लाइट में ऑटो फ्लैश ऑन करता है और जूम-इन सपोर्ट भी देता है।
Paytm का नया ऐप अब 12 देशों के NRI यूजर्स को भी सपोर्ट करता है। वे अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर को NRE या NRO अकाउंट से लिंक कर भारत में UPI पेमेंट कर सकेंगे। साथ ही डॉक्टर, जिम ट्रेनर, टैक्सी ड्राइवर जैसे प्रोफेशनल्स अब Receive Money विजेट की मदद से सीधे होम स्क्रीन पर पेमेंट रिसीव कर पाएंगे।