openai chatgpt को लेेकर नया बदलाव हुआ है। (सौ. Freepik)
ChatGPT Apps Integration: टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स को अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ChatGPT में ही उनकी फेवरेट ऐप्स को इंटीग्रेट कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि Spotify, Canva, Coursera, Figma और Zillow जैसी लोकप्रिय ऐप्स अब सीधे चैट में ही इस्तेमाल की जा सकेंगी। यह अपडेट OpenAI के DevDay इवेंट के दौरान पेश किया गया, जो कंपनी के Apps SDK प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके जरिए डेवलपर्स थर्ड-पार्टी ऐप्स को ChatGPT में जोड़ सकेंगे।
इस नए इंटीग्रेशन के बाद ChatGPT और भी स्मार्ट और यूजफुल टूल बन गया है। अब यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट्स या ऐप्स पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। चाहे Spotify पर प्लेलिस्ट बनाना हो या Canva पर पोस्टर डिजाइन करना, अब ये सब काम सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से हो सकेंगे। यूजर को पहले इन ऐप्स को ChatGPT से कनेक्ट करना होगा और फिर एक साधारण कमांड देकर काम शुरू किया जा सकता है।
Spotify ने इस इंटीग्रेशन पर कहा, “यह अभी शुरुआत है। कुछ समय के लिए हर रिक्वेस्ट पूरी न हो पाए, लेकिन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।”
ये भी पढ़े: Tinder ने भारत में लॉन्च किया नया Face Check फीचर, अब फेक प्रोफाइल्स से मिलेगी राहत
अब सोशल मीडिया ग्राफिक्स या पोस्टर डिजाइन करना पहले से भी आसान हो गया है। ChatGPT में Canva के इंटीग्रेशन के बाद यूजर केवल एक कमांड देकर डिजाइन तैयार कर सकते हैं। Canva अपने आप डिजाइन जनरेट करेगा और अगर डिजाइन पसंद नहीं आता, तो ChatGPT में नया प्रॉम्प्ट देकर उसे तुरंत बदला जा सकता है। फाइनल टच देने के लिए यूजर चैट में तैयार डिजाइन को सीधे Canva ऐप में ओपन भी कर सकते हैं।
OpenAI ने बताया कि यह तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में ChatGPT में और भी पॉपुलर ऐप्स को जोड़ा जाएगा। इनमें Uber, DoorDash, OpenTable, Peloton, TripAdvisor और AllTrails जैसी सेवाएं शामिल हैं। इनके जरिए यूजर कैब बुकिंग, खाना ऑर्डर, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन और ट्रिप प्लानिंग जैसे काम भी सीधे ChatGPT से कर सकेंगे।