YouTube Thumbnail में आप नहीं कर सकते यै काम। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म को और अधिक सुरक्षित और साफ-सुथरा बनाने के लिए एक नया अत्याधुनिक फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर की मदद से अश्लील और आपत्तिजनक थंबनेल अब स्वतः ही ब्लर हो जाएंगे। अगर आप भी अधिक व्यूज़ या वायरल होने की चाह में गंदे थंबनेल का उपयोग करते हैं, तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
गूगल ने इस नए फीचर के परीक्षण की पुष्टि की है और बताया कि यह सुविधा अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है। वर्तमान में इसे सीमित यूज़र्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर को लाने का मुख्य उद्देश्य सभी उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए यूट्यूब को सुरक्षित बनाना है।
यूट्यूब ने अपने कम्युनिटी हेल्प सेंटर में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति एडल्ट कीवर्ड के साथ सर्च करता है, तो ऐसे मामलों में सर्च रिजल्ट में वीडियो थंबनेल ब्लर हो सकता है। इससे बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के सामने अश्लील दृश्य स्वतः छिप जाएंगे।
गौरतलब है कि इस फीचर का प्रभाव सिर्फ वीडियो के थंबनेल पर ही पड़ेगा। यानी वीडियो का टाइटल, चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन पहले की तरह साफ नजर आएंगे। हालांकि, यूट्यूब ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन-कौन से कीवर्ड या थीम्स इस ब्लरिंग को ट्रिगर करेंगे। लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि यह फीचर गूगल के सिक्योर सर्च मॉडल का ही हिस्सा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस फीचर के आने से कंटेंट क्रिएटर्स को अधिक जिम्मेदारी के साथ थंबनेल डिजाइन करना होगा। अब व्यूज़ के लालच में गंदे या भड़काऊ थंबनेल डालना उल्टा नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि वो ब्लर होकर बेअसर हो जाएंगे।