YouTube के लिए नया फैसला। (सौ. Pixabay)
YouTube Ban Policy Change: YouTube ने उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए राहत भरी घोषणा की है, जिन्हें किसी कारणवश प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया गया था। अब कंपनी ऐसे क्रिएटर्स को “दूसरा मौका” देने जा रही है। Google के स्वामित्व वाले इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की है कि वह अपने पुराने सख्त नियमों में बदलाव कर रहा है, जिसके तहत पहले बैन हो चुके यूजर्स को नया चैनल शुरू करने का अवसर मिलेगा।
कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हम मानते हैं कि कुछ टर्मिनेटेड क्रिएटर्स दूसरा मौका पाने के लायक हैं। उन्हें फिर से अपनी आवाज़ रखने और प्लेटफॉर्म पर लौटने का अवसर दिया जाएगा।” नए नियमों के तहत, वे क्रिएटर्स जिनके चैनल को कोरोना महामारी या चुनाव के दौरान गलत जानकारी फैलाने के कारण बंद किया गया था, अब नया चैनल बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल उन यूजर्स को मिलेगी जिनका चैनल बैन हुए कम से कम एक साल पूरा कर चुका है।
जल्द ही ऐसे क्रिएटर्स को YouTube Studio में नया चैनल खोलने का विकल्प दिखने लगेगा। यह कदम कंपनी की उस नई नीति का हिस्सा है, जिसमें कंटेंट मॉडरेशन के नियमों को लचीला बनाया जा रहा है।
YouTube ने स्पष्ट किया है कि यह “दूसरा मौका” सभी पर लागू नहीं होगा। जिन क्रिएटर्स के चैनल कॉपीराइट उल्लंघन (Copyright Violation) या Creators Responsibility Policy के उल्लंघन के चलते बैन हुए हैं, उन्हें कोई राहत नहीं दी जाएगी। वहीं, जिन्होंने खुद अपना चैनल डिलीट कर दिया है, वे भी इस नीति के दायरे में नहीं आएंगे।
ये भी पढ़े: Former Cisco CEO की चेतावनी, AI मिटा देगा Fortune 500 की आधी कंपनियां
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब गूगल और अन्य बड़ी टेक कंपनियां अपने नियमों में थोड़ी नरमी बरत रही हैं। कोविड-19 महामारी और 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म्स ने अपने नीतिगत प्रावधानों को बेहद सख्त कर दिया था। अब धीरे-धीरे इन नीतियों में मानवीय दृष्टिकोण जोड़ा जा रहा है।
YouTube का यह कदम उन लाखों कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उम्मीद की किरण है, जो किसी गलती या नीति उल्लंघन के कारण प्लेटफॉर्म से दूर हो गए थे। अब वे अपनी रचनात्मकता को दोबारा दुनिया के सामने पेश कर सकेंगे।