Gmail पर आराम से होगा ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: हर दिन Gmail इनबॉक्स में ऐसे अनगिनत मेल्स आते हैं जिनका कोई खास उपयोग नहीं होता – कभी ऑफर्स, कभी ऐप अपडेट, तो कभी प्रमोशनल कंटेंट। ये अनचाहे मेल्स हमारे जरूरी ईमेल्स को नजरों से ओझल कर देते हैं और कई बार समय-सीमित जवाब देने वाले मेल्स भी छूट जाते हैं। अब गूगल ने इस समस्या का स्थायी समाधान पेश किया है – Gmail का नया फीचर ‘Manage Subscriptions’।
Gmail अब यूज़र्स को इनबॉक्स क्लीन रखने के लिए ‘Manage Subscriptions’ नामक एक नया विकल्प दे रहा है। यह फीचर एक मैजिक बटन की तरह काम करता है, जिससे आप उन सभी सब्सक्रिप्शन मेल्स को एक जगह देख सकते हैं जिन्हें आप कभी अनजाने में सब्सक्राइब कर बैठे थे।
अब हर मेल को खोलकर अलग से Unsubscribe करने की जरूरत नहीं है। बस इस नए विकल्प पर क्लिक करें और आपके सामने सभी सब्सक्रिप्शन मेल्स की लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद आप एक-एक करके तय कर सकते हैं कि कौन-से मेल्स आपके काम के हैं और किसे आप हटाना चाहते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस फीचर से न केवल आपका इनबॉक्स साफ और व्यवस्थित रहेगा, बल्कि जरूरी मेल्स पर फोकस करना आसान हो जाएगा। Gmail का यह कदम यूज़र्स को बेहतर ईमेल मैनेजमेंट का अनुभव देगा।