WhatsApp का नया शानदार फीचर। (सौ. Pixabay)
WhatsApp Update Guest Chat Feature: WhatsApp अपने यूज़र्स के अनुभव को और भी आसान बनाने के लिए एक क्रांतिकारी फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम है “Guest Chats”। इस नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि अब आप ऐसे लोगों से भी चैट कर सकेंगे जिनके पास न तो WhatsApp अकाउंट है और न ही उनके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है। फिलहाल यह सुविधा Android नए बीटा वर्ज़न में टेस्टिंग फेज़ में है और जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
इस फीचर के तहत WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक भेज सकेंगे, जिसे क्लिक करते ही रिसीवर एक सिक्योर वेब इंटरफेस पर पहुंच जाएगा। यहां से वो बिना किसी इंस्टॉलेशन या अकाउंट के डायरेक्ट चैट शुरू कर सकेगा। यह अनुभव ठीक उसी तरह होगा जैसे हम WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं।
WhatsApp की तरफ से दावा किया गया है कि “Guest Chats” में की जाने वाली हर बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। यानी जो मैसेज भेजे और रिसीव किए जा रहे हैं, उन्हें केवल वही दो लोग पढ़ सकेंगे जो उस चैट में शामिल हैं। यह पूरा सिस्टम WhatsApp के इंटरनल सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होगा, जिससे चैटिंग का अनुभव न केवल स्मूद बल्कि भरोसेमंद भी रहेगा।
हालांकि, इस फीचर के कुछ लिमिटेशन भी हैं:
ये भी पढ़े: Extramarks का नया AI सिस्टम ‘Extra Intelligence’: स्कूल एजुकेशन में आएगा स्मार्ट बदलाव
WhatsApp का यह कदम स्पष्ट रूप से नए यूज़र्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने की रणनीति का हिस्सा लगता है। कंपनी चाहती है कि बिना अकाउंट बनाए लोग भी WhatsApp की चैटिंग सुविधा का अनुभव लें। इससे यूज़र्स का ट्रस्ट बढ़ेगा और संभवतः वे भविष्य में ऐप इंस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
हालांकि WhatsApp ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन बीटा टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर बीटा यूज़र्स को मिलने लगेगा और इसके बाद जल्द ही पब्लिक रोलआउट भी शुरू हो सकता है।