WhatsApp Web में आ रही परेशानी। (सौ. Freepik)
WhatsApp Web Scroll Issue: मैसेजिंग ऐप WhatsApp Web को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नई और बेहद असुविधाजनक समस्या की शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि अब वे अपनी चैट्स में आसानी से स्क्रॉल नहीं कर पा रहे हैं। इससे बातचीत को ऊपर-नीचे करने में काफी दिक्कत हो रही है। जो जल्द होने वाले कामों में भी देरी की वजह बन रही है।
पिछले कुछ घंटों में दर्जनों यूजर्स ने इस समस्या को लेकर X (ट्विटर) पर पोस्ट किए हैं। कई यूजर्स ने बताया कि WhatsApp Web का स्क्रॉल फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा। एक यूजर ने लिखा “Is it something wrong with wa web? I can’t scroll up or down.” वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल किया, “Can you scroll through WhatsApp web?”
Is it something wrong with wa web? I cant scroll up or down
— ayu agustini (@ayuagstni) September 9, 2025
एक अन्य ने अपनी दिक्कत बताते हुए लिखा, “Today, is anyone experiencing issues with scrolling on the WhatsApp? Because 3 to 4 users in the office are finding the WhatsApp web acting a bit strange today, not like usual… If you’re experiencing it too, please let me know..”
इसी तरह एक और यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “Whatsapp web is so laggy and now I can’t even scroll? if it’s not for work I wouldn’t even need you.”
Hari ini ada yang ngalamin web WhatsApp tidak bisa di scroll ?
Karena user dikantor ada 3 sampe 4 orang web WhatsApp nya agak2 lain hari ini tidak seperti biasanya…
Yang ngalamin juga, info ya..— Oppo (@Oppo91775059) September 9, 2025
WhatsApp Web का इस्तेमाल खासतौर पर दफ्तरों और कामकाजी लोगों के बीच अधिक होता है। स्क्रॉल न होने की समस्या से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जो काम के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर चैट हिस्ट्री या जरूरी मैसेज ढूंढते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह समस्या किसी तकनीकी गड़बड़ी या अस्थायी बग के कारण हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े: सावधान! Google Map पर आंख मूंदकर भरोसा करना पड़ सकता है भारी, जा सकती है जान
WhatsApp Web में आई यह समस्या फिलहाल यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गई है। अगर यह दिक्कत लंबे समय तक बनी रहती है तो न केवल कामकाजी लोगों बल्कि आम यूजर्स के लिए भी बड़ी परेशानी साबित हो सकती है। अब सबकी नजर कंपनी पर टिकी है कि वह कब तक इस समस्या का समाधान करती है।