Navratri पर बनाए AI से तस्वीर। (सौ. Design)
Navratri Wishes AI Photos: भारत में नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है और पूरे देश में भक्तिमय माहौल है। नवरात्रि को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और खास माना जाता है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि का धार्मिक दृष्टि से बड़ा महत्व होता है। इस दौरान लोग 9 दिनों तक माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और डांडिया-गरबा जैसे आयोजनों में शामिल होकर उत्सव का आनंद उठाते हैं। इन नौ दिनों में लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भी देते हैं।
आज की व्यस्त जीवनशैली में सभी के पास समय की कमी है। ऐसे में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को नवरात्रि की बधाई देने का सबसे आसान माध्यम बन गए हैं। पहले जहां शुभकामनाएं भेजने के लिए स्टिकर पैक डाउनलोड करना पड़ता था, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इस काम को और आसान बना रहा है। Google Gemini और ChatGPT जैसे टूल्स की मदद से आप अपनी पसंद की फोटो बनाकर दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर साड़ी अवतार का ट्रेंड खूब छाया। Google Gemini के Nano Banana टूल की मदद से लोग अलग-अलग अवतार वाली फोटोज बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। अब नवरात्रि में भी आप इसी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस एक प्रॉम्प्ट डालें और तुरंत ही सुंदर शुभकामना कार्ड तैयार हो जाएगा।
Google Gemini के अलावा OpenAI का ChatGPT भी इस काम में बेहद मददगार साबित हो रहा है। चैटजीपीटी में सरल प्रॉम्प्ट डालकर आप नवरात्रि की थीम पर खास फोटोज और ग्रीटिंग्स तैयार कर सकते हैं। इन तस्वीरों में मां दुर्गा की भव्य झलक, डांडिया के दृश्य और पारंपरिक सजावट शामिल हो सकती है।
ये भी पढ़े: भारत में iPhone 17 की बिक्री शुरू, क्यों हर तीसरा व्यक्ति ले रहा EMI और लोन पर फोन?
इन प्रॉम्प्ट्स को डालने के बाद AI आपको पारंपरिक और आकर्षक फोटो उपलब्ध कराएगा।
इस तरह आप नवरात्रि पर अपने प्रियजनों को व्यक्तिगत और खूबसूरत अंदाज में शुभकामनाएं भेज सकते हैं।