AC के तापमान को लेकर सरकार का नियम। (सौ. Freepik)
देश में भीषण गर्मी और लगातार बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही एयर कंडीशनर (AC) के तापमान को लेकर एक नया नियम लागू करने जा रही है। इस नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने AC को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे या 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर सेट नहीं कर पाएगा।
यह नया नियम घरों, ऑफिसों और गाड़ियों में लगने वाले सभी एसी पर लागू होगा। यानी अब आपके ड्रॉइंग रूम, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान या कार में एसी 20 डिग्री से कम पर नहीं चलेगा और न ही 28 डिग्री से ऊपर सेट हो सकेगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह कदम ऊर्जा संरक्षण, बिजली की खपत कम करने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। “जितना कम तापमान पर एसी चलता है, उतनी ही अधिक बिजली की खपत होती है,” उन्होंने कहा। सरकार का मानना है कि यह नीति न केवल ऊर्जा बचाने में मदद करेगी, बल्कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भी सहायक होगी।
दुनिया में कहां हैं सबसे ज़्यादा मोबाइल यूजर्स? टॉप 10 देशों की पूरी लिस्ट
मंत्री ने बताया कि कई देशों में यह व्यवस्था पहले से लागू है। “जापान में 26 डिग्री और इटली में 23 डिग्री की सीमा तय की गई है,” खट्टर ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार “विजन 2047” के तहत इस नीति को जल्द ही अमल में लाएगी।
अभी बाजार में मौजूद अधिकांश एसी 16 डिग्री सेल्सियस तक का कूलिंग विकल्प देते हैं। लेकिन इस नए नियम के बाद एसी कंपनियों को अपनी तकनीक में बदलाव करना होगा। भविष्य में आने वाले सभी एसी न्यूनतम 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री तापमान पर ही काम करेंगे।