
नई दिल्ली: टेक कंपनी Lava जल्द अपना नया स्मार्टफोन (Lava Smartphone) लॉन्च करने की तैयारी में है। लावा अपने बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन के लिए बेहद प्रसिद्ध है। ऐसे में कंपन्या अपना नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) ला रही है। एक टिप्सटर के अनुसार, कंपनी का 5जी फोन Lava AGNI 5G होगा। जो कई तरह के शानदार फीचर्स से लैस होगा। कंपनी इसे 9 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Lava AGNI 5G स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है। वहीं टिप्सटर द्वारा इस भी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शेयर किए गए हैं। इसके अलावा उनके मुताबिक, Lava AGNI 5G को बाजार में 19,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Lava AGNI 5G का मुकाबला, बाजार में मौजूद रेडमी, रियलमी और सैमसंग के 5जी स्मार्टफोन से हो सकता है। जिनकी कीमत क्रमशः- 15,000 रुपये, 16,000 रुपये और 20 हजार रुपये है।
Lava AGNI 5G के यूट्यूब चैनल पर गलति से लॉन्च डेट 9 नवंबर लीक हो गई है। जिसके बाद इसे तुरंत डिलीट कर दिया गया है। Lava AGNI 5G स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90hz का होगा, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी ज़्यादा बेहतर बनाएगा। लावा के इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 जीबी तक रैम और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा।
फोटोग्राफी के लिए Lava AGNI 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही सामने की तरफ सिंगल सेल्फी कैमरा होगा, जो पंच होल कटआउट में सेट होगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।






