Jio Sachet Plans में क्या है खास। (सौ. Freepik)
Jio Sachet Plans: घर पर तेज़ इंटरनेट और ज्यादा डेटा की जरूरत को पूरा करने के लिए लोग अक्सर ब्रॉडबैंड कनेक्शन चुनते हैं। जियो की JioHome सर्विस के बारे में आपने सुना ही होगा, जिसके तहत कंपनी JioFiber और Jio AirFiber दोनों विकल्प देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जियो अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए खास Jio Sachet भी ऑफर करता है? यह दरअसल डेटा वाउचर्स हैं, जो अतिरिक्त डेटा की जरूरत को पूरा करते हैं।
जैसे मोबाइल इंटरनेट के लिए जियो डेटा वाउचर्स ऑफर करता है, ठीक वैसे ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए Jio Sachet प्लान लाए गए हैं। इनका फायदा खासतौर पर AirFiber यूजर्स को होता है, क्योंकि एयरफाइबर प्लान्स के साथ केवल 1TB डेटा मिलता है। वहीं फाइबर कनेक्शन में 3.3TB मासिक डेटा मिलता है, इसलिए ज्यादा डेटा खर्च करने वाले एयरफाइबर यूजर्स के लिए Jio Sachet बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
जियो ने इसके तहत दो डेटा वाउचर पेश किए हैं:
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सिर्फ डेटा वाउचर्स हैं। इनमें OTT सब्सक्रिप्शन या अन्य अतिरिक्त बेनिफिट्स शामिल नहीं होते। यानी Jio Sachet केवल उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, न कि अन्य सुविधाओं की।
ये भी पढ़े: iPhone 17 Air में है खास फीचर्स, Plus को बंद कर Air लाने की क्या है वजह?
अगर आप Jio AirFiber यूजर हैं और आपका 1TB डेटा जल्दी खत्म हो जाता है तो Jio Sachet वाउचर्स आपके लिए बेहद काम की चीज हैं। यह किफायती दर पर अतिरिक्त डेटा देते हैं और आपकी इंटरनेट स्पीड पर भी कोई असर नहीं डालते।