Laptop में कैसे बचाएं वारयस। (सौ. Freepik)
Laptop Malware Alert: अगर आप रोज़ाना Laptop का इस्तेमाल करते हैं, इंटरनेट से जुड़े रहते हैं या फिर बार-बार USB के ज़रिए डेटा ट्रांसफर करते हैं, तो आपके सिस्टम में वायरस घुसने का खतरा काफी बढ़ जाता है। कई बार यूजर्स को पता ही नहीं चलता और वायरस चुपचाप Laptop को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप शुरुआती संकेतों को पहचानें और तुरंत सही कदम उठाएं। यहां हम आपको बताते हैं कि वायरस की एंट्री कैसे पहचानें और लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखें।
यदि आपका Laptop बिना किसी तकनीकी समस्या के बार-बार क्रैश हो रहा है, तो यह वायरस के घुसपैठ की मजबूत निशानी है। ऐसे मैलवेयर न सिर्फ ऐप्स को Non Responsive बनाते हैं, बल्कि पूरा सिस्टम अचानक बंद या हैंग होने लगता है। यह स्थिति जितनी जल्दी पहचानें, उतना बेहतर है, क्योंकि समय रहते कदम न उठाए गए तो सिस्टम को भारी नुकसान हो सकता है।
यदि इंटरनेट ऑफ होने के बावजूद स्क्रीन पर पॉप-अप ऐड दिखाई दे रहे हैं, तो समझ लीजिए कि यह वायरस का काम है। ऐसे पॉप-अप पर क्लिक करने से आपका डेटा चोरी हो सकता है या फिर सिस्टम में और ज्यादा मैलवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं। ये सबसे आम संकेत होता है कि Laptop की सिक्योरिटी खतरे में है।
अगर Laptop अचानक सुस्त लगने लगे, फाइल खोलने में समय लगे, प्रोग्राम लोड होने में देरी हो, या सीपीयू-रैम 70–80% तक पहुंच जाए तो यह वायरस की मौजूदगी का साफ संकेत है। वायरस लगातार बैकग्राउंड में सिस्टम रिसोर्सेज़ खाते रहते हैं, जिससे परफॉर्मेंस गिरने लगती है।
ये सभी संकेत बताते हैं कि मैलवेयर आपके सिस्टम को कंट्रोल करने लगा है। अगर इसे अनदेखा किया गया तो डेटा चोरी या नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े: क्या आपका TV भी चुपके से सुन रहा है आपकी बातें? नई रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
अगर वायरस को समय रहते नहीं हटाया गया, तो आपका जरूरी डेटा हमेशा के लिए खो सकता है।