iPhone में फ्री में बनेगी जगह। (सौ. Apple)
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या सोशल मीडिया चलाना, हर काम अब मोबाइल फोन पर ही होता है। ऐसे में यूज़र्स फोन की परफॉर्मेंस और फीचर्स को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। लेकिन एक आम समस्या है जो हर यूज़र को परेशान करती है – फोन की स्टोरेज का बार-बार फुल हो जाना।
मोबाइल में ढेर सारे फोटोज़ और वीडियो रखने के साथ-साथ कई ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल फोन की स्टोरेज पर दबाव डालता है। इसके अलावा, रोजाना आने वाले मैसेज और ईमेल, खासकर वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज, फोन की मेमोरी को तेजी से भरते हैं। इन सभी को एक-एक करके डिलीट करना मुश्किल होता है और स्टोरेज की समस्या बनी रहती है।
iPhone यूज़र्स के लिए एक शानदार फीचर मौजूद है, जिससे फोन की स्टोरेज अपने आप खाली हो जाएगी। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज और ईमेल इस्तेमाल के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते हैं। यानी आपको बार-बार इन्हें मैन्युअली हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
“इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद आपके ईमेल और मैसेज में जो भी वेरिफिकेशन कोड आएंगे, वो इस्तेमाल के बाद खुद डिलीट हो जाएंगे।”
Instagram अकाउंट हैक हो गया है? घबराएं नहीं, इन स्टेप्स से करें तुरंत रिकवरी
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा फिलहाल सिर्फ iPhone यूज़र्स के लिए ही है। एंड्रॉइड यूज़र्स को इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।