Jony Ive (सौ. X)
OpenAI. Apple iPhone का डिजाइन करने वाले डिजाइनर Jony Ive ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है और उन्होंने बताया है कि वह अब Sam Altman की कंपनी OpenAI के साथ काम करने की शुरुआत करने वाले हैं, जिसके अंदर वह AI डिवाइस के नए डिज़ाइन को निकालेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक पता चला है कि करीब 1 साल पहले Jony Ive ने Apple कंपनी को छोड़ा था। तब से ही वह OpenAI के साथ जुड़ चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Jony Ive अब OpenAI के साथ AI मोबाइल तैयार करने की तैयारी कर रहे हैं।
OpenAI अपने AI एक्सपीरियंस को पर्सनल कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस के नए मुकाम तक ले जाना चाहता है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। हालांकि, अभी तक डिवाइस को लेकर बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट का पहला नमूना दुनिया के सामने हाल ही में आना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़े: कार को जंग से बचाने का रामबाण तरीका, बारिश का पानी भी नहीं बिगाड़ पाएगा काम
Jony Ive और Sam Altman की पहली मुलाकात Airbnb के CEO Brian Chesky के माध्यम से हुई थी। इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट की फंडिंग के बारे में सोचा और वह भी उन्हें मिली। वैसे तो वेंचर फिलहाल बहुत छोटी टीम के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें मात्र 10 लोग हैं, लेकिन वे सभी AI टेक्निक्स के मामले में माहिर हैं।
Apple कंपनी में Jony Ive, Tang Tan और Evans Hankey ने साथ भी काम किया है, जो एक बड़ा नाम बन चुके हैं और जो OpenAI की टीम को ज्वाइन करने वाले हैं। Jony Ive साल 2019 में Apple कंपनी को छोड़ चुके हैं और अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने काफी कुछ डिजाइन भी किया।
ये भी पढ़े: WhatsApp-Telegram यूजर्स हो जाएं सावधान, साइबर अपराधियों ने ढूंढ निकाला ठगने का नया तरीका
OpenAI का ChatGPT पहले से ही काफी ज्यादा पॉपुलर है और इस प्लेटफार्म को अमेरिका और भारत समेत कई देशों में इस्तेमाल किया जाता है। यहां यूजर्स किसी भी तरह के सवाल को लिखकर उसका जवाब पा सकते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए कई सारी चीजें हो सकती हैं। लोग छोटे से लेकर बड़े काम तक ChatGPT का सहारा लेने लगे हैं।