Apple ला रहा है 200 MP का कैमरा। (सौ. AI)
अगर आप iPhone के दीवाने हैं और कैमरा क्वालिटी आपके लिए सबसे अहम है, तो 2025 आपके लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ सकता है। खबरों के अनुसार, Apple अब 48MP कैमरे से आगे बढ़ते हुए एक शक्तिशाली 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है, जो आगामी iPhone 18 Pro मॉडल में देखने को मिल सकता है।
मशहूर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दावा किया है कि Apple इस हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा सेंसर की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह सेंसर किस कंपनी द्वारा बनाया गया है, लेकिन इससे इतना जरूर स्पष्ट हो गया है कि Apple अब हाई मेगापिक्सल कैमरा रेस में शामिल हो चुका है।
अगर iPhone 18 Pro वाकई 200MP कैमरे के साथ आता है, तो इससे यूज़र्स को फोटो की डिटेलिंग, शार्पनेस और लाइट कंट्रोल में बेहतरीन सुधार देखने को मिलेगा। फिलहाल iPhone 16 सीरीज़ में 48MP कैमरा दिया गया है, जो पहले से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, लेकिन 200MP की एंट्री प्रोफेशनल फोटोग्राफी के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाएगी।
Samsung, Vivo और Xiaomi पहले ही 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra, S24 Ultra और आगामी S25 Ultra में यह कैमरा क्षमता मौजूद है। वहीं, Vivo X200 Pro में भी टेलीफोटो लेंस के रूप में 200MP सेंसर देखने को मिलता है।
जहां iPhone 17 Pro में अभी भी 48MP कैमरे की ही चर्चा है, वहीं iPhone 18 Pro में सीधे 200MP सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे साफ है कि Apple अब केवल सॉफ्टवेयर पर नहीं, बल्कि हार्डवेयर स्तर पर भी बड़ी छलांग लगाने जा रही है।
फिलहाल, यह सारी जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है। Apple की ओर से 200MP कैमरे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर यह दावे सही साबित होते हैं, तो iPhone 18 Pro कैमरा तकनीक में एक नई क्रांति ला सकता है।