Instagram का नया फीचर्स जो यूजर्स के लिए होगा सही। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया और इंटरेक्टिव फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Blend। इस फीचर की खास बात यह है कि अब आप और आपके दोस्त मिलकर एक पर्सनलाइज्ड रील्स फीड का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, यह फीचर फिलहाल इनवाइट बेस्ड है, यानी Blend को इस्तेमाल करने के लिए किसी दोस्त से इनविटेशन मिलना ज़रूरी है।
इंस्टाग्राम का उद्देश्य इस फीचर के जरिए यूजर्स के बीच जुड़ाव को और मज़बूत करना है, साथ ही TikTok जैसे प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म से टक्कर देना भी इसका एक मकसद है।
Blend फीचर आपके और आपके दोस्तों की पसंद को मिलाकर एक कस्टम रील्स फीड तैयार करता है। इसका मतलब है कि आपको हर दिन उन रील्स की झलक मिलेगी जो आपकी और आपके दोस्त की पसंद पर आधारित होंगी। इससे देखने का अनुभव न केवल मज़ेदार होता है, बल्कि दोनों यूजर्स के बीच एक कनेक्टेड फीलिंग भी बनती है।
इस फीचर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब आपका कोई दोस्त किसी रील पर रिएक्ट करता है या कमेंट करता है, तो आपको नोटिफिकेशन मिलती है। इससे आप उसी रील पर बातचीत शुरू कर सकते हैं, जिससे चैट और एंटरटेनमेंट दोनों का मजा दोगुना हो जाता है।
अगर आपको यह फीचर पसंद नहीं आता, तो आप इसे कभी भी छोड़ सकते हैं:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Meta इस समय कई लीगल चुनौतियों का सामना कर रही है, वहीं TikTok पर अमेरिका में बैन की संभावनाएं जताई जा रही हैं। अमेरिका में फिलहाल TikTok उपलब्ध है, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे 75 दिनों की मोहलत दी है। ऐसे समय में Blend फीचर का आगमन इंस्टाग्राम के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
इसके अलावा इंस्टाग्राम अब iPad यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप पर भी काम कर रहा है। अभी तक उन्हें iPhone ऐप का ही उपयोग करना पड़ता था, जो बड़ी स्क्रीन पर उपयुक्त नहीं थी। हालांकि, इस नए ऐप के लॉन्च की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।