Instagram पर वीडियो वायरल करना चाहते है तो इस सेटिंग को करने से आप ऐसा कर सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. आप भी इंस्टाग्राम पर वायरल होना चाहते हैं। वीडियो बनाने में बहुत मेहनत करते हैं लेकिन व्यूज और फॉलोअर्स नहीं बढ़ते, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। यहां एक फीचर है, जिसे अनेबल करने से आपकी इंस्टाग्राम व्यूज और फॉलोअर्स दोनों ही तेजी से बढ़ने लगेंगे। इसके साथ ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और भी ज्यादा बूस्ट हो जाएगा। इसके लिए बस आपको इंस्टाग्राम पर कोई भी कंटेंट पोस्ट करने से पहले इसे इनेबल करना है।
इस सेटिंग को करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं। राइट कॉर्नर पर शो हो रहे 3 लाइंस पर क्लिक करें, नीचे स्क्रॉल करें और मीडिया क्वालिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। मीडिया क्वालिटी पर क्लिक करने के बाद यूज लेस मोबाइल डेटा को डिसेबल करें। दूसरे नंबर पर शो हो रहे अपलोड हाई क्वालिटी के ऑप्शन को अनेबल करें, तीसरे ऑप्शन को डिसेबल करें। इसके बाद आपकी फोटो, वीडियो सब कुछ हाई क्वालिटी में अपलोड हो जाएगी। अगर कंटेंट अच्छी क्वालिटी में होगा, तो आपकी फॉलोअर्स को वीडियो पसंद आएगी।
ये भी पढ़े: गाड़ी में बैठने के बाद आती है उल्टी, इस जादुई चश्मे से नहीं होगी कोई परेशानी
दूसरी सेटिंग में आप अपने इंस्टाग्राम पर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें, इसके बाद व्हाट बेस्ट डिस्कवरी पर जाएं, थोड़ा स्क्रॉल करें और डिजिटल क्रिएटर पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि आप सबसे ऊपर दिए गए डिस्प्ले ऑन प्रोफाइल को डिसेबल जरूर कर दें।
अगर आप रील पोस्ट करने जा रहे हैं, तो ऑडियो ऑप्शन पर जाएं और रिनेम ऑडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां ऑडियो रिनेम “इंस्टाग्राम टिप्स एंड मार्केटिंग” लिखकर डाल दें। इससे आपकी रील पर किसी और यूजर का नाम शो नहीं होगा। आपकी ऑडियो कोई देखेगा, तो उससे ही रील बनाएगा, जिससे आपको रीच मिलेगी।
ये भी पढ़े: भारत में iPhone 16 खरीदना हुआ आसान, Apple ने खोले 4 नए ऑफलाइन स्टोर
कंटेंट बनाते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है। आप ट्रेंडिंग कंटेंट ही क्रिएट करें। जो भी ट्रेंड में चल रहा है, यूजर्स वही देखना चाहते हैं और पसंद करते हैं। वीडियो क्वालिटी और एडिटिंग पर ध्यान दें और रिलेटेड कैप्शन जरूर डालें।