Pakistan X Account को किया गया बेन। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इस हमले में अब तक 26 निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस बर्बर हमले के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं, और ऐसे में भारत सरकार भी अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। केंद्र सरकार ने इस बार डिजिटल मोर्चे पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट को भारत में ब्लॉक करवा दिया है। अब जब कोई भारत से “Government of Pakistan” का X अकाउंट खोलने की कोशिश करता है, तो स्क्रीन पर “Account Withheld” लिखा नजर आता है। इसका मतलब साफ है कि भारत में अब इस अकाउंट से किया गया कोई भी पोस्ट आम यूजर्स नहीं देख पाएंगे।
पहलगाम अटैक के बाद केंद्र सरकार ने सिर्फ डिजिटल ही नहीं, बल्कि राजनयिक और सुरक्षा स्तर पर भी कई अहम फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में तय हुआ कि:
सरकार का यह कदम पाकिस्तान को साफ संदेश देता है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, बल्कि हर मोर्चे पर सख्ती से जवाब देगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्राइक के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ और क्या ठोस कदम उठाती है। पहलगाम हमले ने जहां एक ओर देशवासियों को झकझोर दिया है, वहीं दूसरी ओर सरकार की कठोर कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।