Dolly Singh को मिला ग्लोबल अवॉर्ड। (सौ. Design)
Meta Rings Awards 2025: भारत की मशहूर कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। डॉली अब Instagram Rings Award 2025 जीतने वाली पहली भारतीय क्रिएटर बन गई हैं। अपनी बेबाक कॉमेडी, खुलकर बोलने के अंदाज़ और रियल लाइफ से जुड़ी कहानियों के लिए जानी जाने वाली डॉली ने ये मुकाम हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने छोटे कमरे से मज़ेदार वीडियोज़ बनाना शुरू किया था और आज उन्हें दुनिया के सबसे बड़े क्रिएटिव प्लेटफॉर्म्स में से एक पर सम्मानित किया गया है।
अगर आप कभी Instagram पर ‘राजू की मम्मी’ या ‘साउथ दिल्ली वाली लड़की’ की मजेदार वीडियोज देखकर हंसे हैं, तो आपने डॉली का कमाल देखा है। अब वही डॉली Instagram के 25 ग्लोबल Rings Award Winners 2025 में शामिल हो चुकी हैं। खास बात यह है कि वह इस लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिएटर हैं।
Meta की ओर से दिया जाने वाला Rings Award उन क्रिएटर्स को सम्मानित करता है जो डर के बिना अलग सोच के साथ कंटेंट क्रिएट करते हैं। यह अवॉर्ड किसी खास कैटेगरी को नहीं, बल्कि उस जज़्बे और हिम्मत को पहचान देता है, जिसके जरिए क्रिएटर्स ट्रेंड्स को बदलते हैं और नए रास्ते बनाते हैं।
डॉली सिंह का रिएक्शन “अब भी यकीन नहीं हो रहा” इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉली ने Meta से कहा, “Rings Award मिलना मेरे लिए इतना हैरान करने वाला है कि अब तक यकीन ही नहीं हो रहा। यह मेरे करियर के सबसे बड़े पलों में से एक है और जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इतने टैलेंटेड लोगों की जूरी ने मेरा कंटेंट देखा, ये मेरे लिए गर्व की बात है। मैं आगे भी ऐसा कंटेंट बनाना चाहती हूं जिससे मेरे दर्शक मुझ पर गर्व कर सकें।”
डॉली सिंह भारत की जानी-मानी डिजिटल क्रिएटर, एक्ट्रेस और राइटर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘Spill The Sass’ ब्लॉग से की थी, जहां वो फैशन टिप्स और आम लोगों के लिए स्टाइल गाइड शेयर करती थीं। बाद में उन्होंने iDiva के साथ काम करते हुए “साउथ दिल्ली गर्ल” जैसे कैरेक्टर से सोशल मीडिया पर पहचान बनाई।
आज डॉली के 16 लाख से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वह ‘Modern Love Mumbai’ जैसी वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं। उनका ह्यूमर आम भारतीय जीवन की झलक दिखाता है, जिससे वह हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ जाती हैं।
ये भी पढ़े: Paytm ने लॉन्च किया AI-powered Soundbox, 2025 होगा AI इनोवेशन का साल
Meta के अनुसार, इस अवॉर्ड के विजेताओं को असली गोल्डन रिंग और एक डिजिटल रिंग दी जाएगी जो उनके प्रोफाइल फोटो पर दिखाई देगी। साथ ही उन्हें खास फीचर्स जैसे पर्सनलाइज्ड लाइक बटन और प्रोफाइल बैकग्राउंड कस्टमाइजेशन की सुविधा भी मिलेगी।
डॉली सिंह के अलावा, इस अवॉर्ड को जीतने वालों में जरना गर्ग, एकी और कोइची, और ओलिविया डीन जैसे अंतरराष्ट्रीय नाम शामिल हैं। जूरी में स्पाइक ली, ग्रेस वेल्स बॉनर, मार्क जैकब्स, पैट मैक्ग्राथ, यारा शाहिदी, KAWS, एडम मोसेरी और ईवा चेन जैसी हस्तियां शामिल थीं।