Incognito Mode की History को कैसे हटाए। (सौ. Google)
Incognito Mode Private Browsing: आज के डिजिटल युग में हमारी हर ऑनलाइन गतिविधि किसी न किसी रूप में दर्ज होती रहती है। ऐसे में जब हम कोई ऐसा काम करते हैं जिसे निजी रखना चाहते हैं जैसे किसी खास वेबसाइट पर जाना, किसी विषय को गोपनीय रूप से सर्च करना या बिना ट्रेस के अपने अकाउंट्स में लॉगिन करना तो अधिकतर लोग Incognito Mode या प्राइवेट ब्राउज़िंग का सहारा लेते हैं। पर क्या वाकई Incognito Mode आपकी सारी ऑनलाइन हिस्ट्री मिटा देता है? इसका जवाब है नहीं।
Incognito Mode वास्तव में आपके ब्राउज़र को यह निर्देश देता है कि वह आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज़, फॉर्म डाटा और विज़िट किए गए पेजों को लोकल डिवाइस पर सेव न करे। जैसे ही आप इन्कॉग्निटो टैब बंद करते हैं, यह सारी जानकारी सिस्टम से हट जाती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपकी ऑनलाइन गतिविधि पूरी तरह इंटरनेट से गायब हो जाती है।
आपका इंटरनेट प्रोवाइडर (ISP), राउटर और कुछ थर्ड पार्टी टूल्स अब भी आपकी गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं। खासकर DNS Cache और नेटवर्क लॉग्स में आपकी इन्कॉग्निटो ब्राउज़िंग की झलक मिल सकती है।
अगर आप चाहते हैं कि Incognito Mode में की गई आपकी ब्राउज़िंग का कोई निशान न बचे, तो इसके लिए सबसे आसान और असरदार तरीका है DNS Cache को क्लियर करना। यह प्रक्रिया खासतौर पर तब आवश्यक होती है जब आप साझा कंप्यूटर या पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क पर ब्राउज़िंग कर रहे हों और नहीं चाहते कि आपकी निजी सर्च किसी को दिखाई दे।
Windows या Mac सिस्टम में DNS Cache को मैन्युअली हटाया जा सकता है। जब आप DNS Cache क्लियर करते हैं, तो आपके द्वारा विज़िट की गई वेबसाइटों के पते सिस्टम से हट जाते हैं भले ही आपने इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल किया हो। यह प्रक्रिया मात्र एक कमांड से पूरी की जा सकती है।
कई बार पैरेंटल कंट्रोल, एंटीवायरस या अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स इन्कॉग्निटो मोड में की गई आपकी ब्राउज़िंग को भी मॉनिटर करते हैं। ऐसे ऐप्स से बचने के लिए अपने सिस्टम की प्राइवेसी सेटिंग्स को ज़रूर जांचें। साथ ही, अगर आप इंटरनेट राउटर के ज़रिए चला रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कई बार आपकी वेब एक्टिविटी राउटर लॉग्स में भी सेव हो जाती है। इन्हें हटाने के लिए राउटर के एडमिन पैनल में जाकर लॉग्स को मैन्युअली डिलीट करना चाहिए।
Incognito Mode आपके ब्राउज़िंग अनुभव को गोपनीय बनाने का एक अच्छा साधन है, लेकिन इसे पूरी तरह प्राइवेट समझना भूल होगी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी इन्कॉग्निटो ब्राउज़िंग का कोई भी रिकॉर्ड न बचे, तो DNS Cache क्लियर करना, थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग को बंद करना और राउटर लॉग्स डिलीट करना सबसे प्रभावी उपाय हैं। थोड़ी सी तकनीकी समझ और सतर्कता से आप अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।