GST को देखने के लिए नया पोर्टल। (सौ. Pixabay)
GST Portal Savings: यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से GST के दो नए स्लैब लागू हो जाएंगे। इससे रोजमर्रा की कई आवश्यक वस्तुओं के दाम घट सकते हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए सरकार ने एक खास पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोग खुद यह देख सकेंगे कि किस सामान पर उन्हें कितनी बचत होगी।
सरकार ने यूजर्स के लिए (https://savingswithgst.in) पोर्टल शुरू किया है। यहां कोई भी व्यक्ति किसी उत्पाद की पुरानी दर और नई GST दर के बीच अंतर देख सकेगा। ग्राहक अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को कार्ट में जोड़कर कुल बचत का हिसाब खुद निकाल सकते हैं। सरकार का कहना है कि “नई पीढ़ी के सुधारों के साथ GST 2.0 आम उपभोक्ता को सीधा फायदा देगा।”
पोर्टल पर रोजमर्रा की वस्तुओं को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे:
ग्राहक अपनी पसंद की श्रेणी चुनकर शॉपिंग कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं। इसके बाद कुल कीमत पर पुरानी टैक्स व्यवस्था (वैट) और नई टैक्स व्यवस्था (GST) दोनों के हिसाब से कर दिखेगा।
ये भी पढ़े: iPhone 17 Series Launch: Apple का Awe Dropping इवेंट, जानिए कब और कहां देखें लाइव
उदाहरण: आटे पर सीधी बचत
त्योहारी सीजन से पहले यूजर्स के लिए एक नकारात्मक खबर भी है। जोमैटो और स्विगी ने प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ा दिया है। इसके अलावा, 22 सितंबर से डिलीवरी शुल्क पर 18% GST लागू होगा, जिससे खर्च और बढ़ जाएगा। अनुमान है कि जोमैटो ग्राहकों को प्रति ऑर्डर लगभग 2 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं स्विगी यूजर्स पर करीब 2.6 रुपये प्रति ऑर्डर का बोझ पड़ेगा। वर्तमान में स्विगी 15 रुपये और जोमैटो 12.50 रुपये (GST को छोड़कर) शुल्क वसूलते हैं।