Android ने किया बड़ा बदलाव। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप उन करोड़ों यूजर्स में शामिल हैं जो अभी भी Android 12 या उससे पुराने वर्जन पर अपने स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। गूगल ने एक बड़ा सिस्टम अपडेट जारी किया है, जिसके चलते पुराने एंड्रॉयड फोन्स की सुरक्षा और ऐप्स की कार्यक्षमता पर गहरा असर पड़ सकता है।
गूगल अब अपने सभी ऐप्स को Google Play Integrity API से जोड़ने जा रहा है। यह एक आधुनिक सिक्योरिटी टूल है, जो ऐप डेवलपर्स को बॉट्स, फ्रॉड और अनऑथोराइज्ड एक्सेस की पहचान करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि इससे ऐप्स पहले से अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेंगे।
लेकिन ये सुरक्षा फीचर सिर्फ Android 13 और इसके बाद के वर्जन पर ही प्रभावी होगा। इसका सीधा मतलब है कि पुराने वर्जन वाले डिवाइसेज पर ऐप्स क्रैश हो सकते हैं या फिर बिल्कुल काम करना बंद कर सकते हैं।
गूगल ने स्पष्ट कर दिया है कि मई 2025 से Play Integrity API को सभी ऐप्स के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद से डेवलपर्स उन डिवाइसेज की पहचान कर पाएंगे जो पुराने सिस्टम पर काम कर रहे हैं और उन्हें अपडेट करने या सपोर्ट से हटाने का निर्णय ले सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय दुनिया भर में करीब 20 करोड़ यूजर्स Android 12 या 12L जैसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल पहले ही इन वर्जन के लिए सिक्योरिटी पैच देना बंद कर चुका है। इसका मतलब है कि ये डिवाइसेज अब साइबर अटैक के लिए अधिक संवेदनशील हो चुके हैं। “अगर आपके फोन को अब तक अपडेट नहीं मिला है, तो समझ लीजिए कि उसे बदलने का समय आ गया है।” — गूगल
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Play Integrity API की मदद से यूजर्स को मिलेगा तेज, सुरक्षित और प्राइवेट ऐप एक्सपीरियंस। डेवलपर्स को भी इससे फायदा होगा क्योंकि वे जान सकेंगे कि उनका ऐप किस डिवाइस पर कैसे काम कर रहा है।