Google Play Store ने नए AI को यूजर्स के लिए लाने की तैयारी कर ली है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Google जल्दी एक और नए AI फीचर को लेकर आ रहा है। खबरों के मुताबिक, प्ले स्टोर पर AI फीचर को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसमें आप Ask A Question फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स ऐप में किसी भी चीज़ को ढूंढने में और भी आसानी को देख पाएंगे। यह फीचर डेवलपमेंट पीरियड में चल रहा है, जिसके बाद इसे रिलीज किया जाएगा, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि यह चैटबॉट के रूप में आ सकता है। यह प्ले स्टोर का तीसरा AI फीचर होगा जो यूजर्स के लिए इंट्रोड्यूस होने वाला है।
सामने आई रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स के सवालों के जवाब देगा। यह फीचर AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चलाया जाएगा। इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर वर्जन 43.3.32-31 में देखा जाने वाला है। अप बेल्ट में कई सारे कोड सेटिंग हैं, जो इस फीचर को हाईलाइट करेंगे। अंत में बता दें कि फीचर को Ask A Question नाम दिया गया है।
ये भी पढ़े: Flipkart सेल के आखिरी दिन मची लूट, आधे रेट पर मिलेगा सामान
इसके अलावा यह भी बता दें कि प्ले स्टोर पर पहले से ही दो AI मौजूद हैं। जिसमें पहला AI-जनरेटेड FAQs है। यह फीचर ऐप के बारे में पूछे जाने वाले ज्यादातर सवालों के जवाब ऑटोमेटिकली देता है, ताकि यूजर उनको पढ़कर ऐप के बारे में जान सके। हालांकि, यह एक इंटरोगेटिव फीचर नहीं है क्योंकि इससे यूजर्स सिर्फ उन्हीं सवालों के जवाब जान पाते हैं, जो पेज पर दिए गए हैं। अगर यूजर के मन में कोई और सवाल उठता है, तो उसका जवाब उसे नहीं मिलता।
ये भी पढ़े: हैकर के हाथ से बचने के लिए, आज ही WhatsApp में करें ये सेटिंग
नए फीचर, जो गूगल Ask A Question का नाम दे रहा है, के अंदर यूजर को यदि कोई भी सवाल है, तो वह इसके माध्यम से पूछ सकता है। इसमें आप क्रिएटेड बाय AI का इस्तेमाल करके ऐप के बारे में कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।