Google Pixel 9a जल्द होगा लॉन्च जाने सारे फीचर्स। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: Google जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च करने वाला है। इसके डिजाइन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके मुताबिक इस बार फोन में राउंड कॉर्नर्स देखने को मिल सकते हैं, जिससे इसकी लुक और ग्रिप बेहतर होगी।
लीक्स की मानें तो Pixel 9a में सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Satellite Connectivity) का फीचर दिया जा सकता है। यह सुविधा ऐसे समय में उपयोगी होगी जब नेटवर्क उपलब्ध नहीं होगा, जिससे यूजर्स कॉल और मैसेज भेज सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को केवल इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए सीमित किया जा सकता है।
FCC लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 6E सपोर्ट भी मिलने की संभावना है, जिससे इंटरनेट ब्राउज़िंग का अनुभव और भी तेज़ व स्मूथ होगा। लिस्टिंग में दो मॉडल नंबर GTF7P और G3Y12 दिखाए गए हैं, जबकि GXQ96 मॉडल नंबर भी सामने आया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9a को 19 मार्च तक आधिकारिक तौर पर अनाउंस किया जा सकता है, जबकि इसका लॉन्च 26 मार्च को होने की उम्मीद है।
Google Pixel 9a को चार आकर्षक रंगों में पेश किया जा सकता है—
Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट देखने को मिलेगा, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR5X RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.28-इंच स्क्रीन देखने को मिलेगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा—
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप के लिहाज से इसमें 5100mAh की बैटरी मिल सकती है, जो लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी।