Google Virtual Try में क्या है खास। (सौ. Google)
Google Virtual Try On India: आज के दौर में ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी बेहद आम हो चुकी है, लेकिन बिना ट्रायल किए कपड़े ऑर्डर करना कई बार परेशानी पैदा कर देता है। कभी फिटिंग गलत निकल जाती है, तो कभी रंग उम्मीद से अलग आता है। इसी दिक्कत को दूर करने के लिए Google ने लॉन्च किया है अपना AI-पावर्ड ‘Virtual Apparel Try-On’ फीचर, जो ऑनलाइन शॉपिंग को पहले से ज्यादा स्मार्ट और मजेदार बना देगा। अब सिर्फ एक फोटो अपलोड करते ही आप जान सकेंगे कि टी-शर्ट, जैकेट या ड्रेस आपके शरीर पर रियल लाइफ में कैसी दिखेगी।
खरीदारी को और ज्यादा पर्सनलाइज़्ड बनाने के लिए Google ने Virtual Apparel Try-On टूल पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अरबों कपड़ों की लिस्टिंग को अपने शरीर पर वर्चुअली ट्राई कर सकते हैं। Google का उद्देश्य एक ऐसा अनुभव देना है, जिसमें यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर ही फिटिंग रूम जैसा रियल-टाइम फील मिले। इससे मॉल में घंटों लगने वाली कोशिश और मेहनत दोनों बच जाएंगे।
Google ने इस फीचर को इसी साल मई में अपने AI मोड के तहत लॉन्च किया था। यह शॉपिंग इंटरफेस Google के Shopping Graph और Gemini AI की शक्ति का उपयोग करता है। कंपनी के अनुसार, शॉपिंग ग्राफ में वर्तमान में 50 अरब से अधिक प्रोडक्ट लिस्टिंग शामिल हैं, जिनमें वैश्विक और स्थानीय दोनों तरह के सेलर्स के प्रोडक्ट हैं। कीमत, रिव्यू और उपलब्धता जैसी जानकारियां लगातार अपडेट होती रहती हैं हर घंटे करीब 2 अरब लिस्टिंग रिफ्रेश की जाती हैं।
ये भी पढ़े: भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्या बने Apple के नए AI वॉइस प्रेसिडेंट, Google-Microsoft में किया था कमाल