Google Store भारत में भी होगा ऑपन। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, जिसका सबसे बड़ा प्रमाण Apple iPhone की बढ़ती सेल्स है। इसी को देखते हुए अब Google भी भारत में अपना विस्तार करने जा रही है। जिस तरह Apple ने भारत में अपने रिटेल स्टोर खोले, उसी तरह Google भी अब अपने ऑफिशियल स्टोर्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
साल 2023 में Apple ने भारत में अपने दो रिटेल स्टोर खोले थे। इस मौके पर खुद Apple के सीईओ टिम कुक भारत आए थे। कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर लॉन्च किए थे, जिनका ग्राहकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया। अब Google भी इसी रणनीति को अपनाने जा रही है और भारत में अपने फिजिकल स्टोर्स खोलने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google भारत में अगले छह महीनों के अंदर अपने स्टोर्स लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, कंपनी बेहतर लोकेशन की तलाश में है। भारत को Google के लिए एक टॉप प्रायोरिटी मार्केट माना जाता है और इसी वजह से कंपनी ने 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन स्टोर्स में Google Pixel स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और स्मार्ट होम डिवाइसेस जैसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे।
अब तक Google के प्रोडक्ट्स केवल ऑनलाइन या कुछ रिटेल चेन के जरिए उपलब्ध थे। लेकिन भारत में Google का कोई आधिकारिक स्टोर नहीं था। इसी कमी को पूरा करने के लिए कंपनी ने देश में अपने फिजिकल स्टोर्स खोलने का फैसला किया है।
पहले चरण में Google अपने स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोलेगी। हर स्टोर लगभग 15,000 वर्गफुट के क्षेत्र में फैला होगा, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन रिटेल एक्सपीरियंस मिल सके।
इन स्टोर्स में सिर्फ Google Pixel स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Google की तुलना में Apple के पास काफी मजबूत रिटेल नेटवर्क है। फिलहाल, Google के अमेरिका में सिर्फ 5 रिटेल स्टोर्स हैं, जबकि Apple के सैकड़ों स्टोर मौजूद हैं। Apple अपने प्रोडक्ट्स डायरेक्ट कस्टमर्स को बेचने और एक्सक्लूसिव सर्विस देने के लिए इन स्टोर्स का इस्तेमाल करता है। अब Google भी इसी रणनीति पर काम करने की योजना बना रहा है।