WhatsApp पर भी मिलेगा Blue Tick. (सौ. Freepik)
अब तक आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ब्लू टिक देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी ब्लू टिक का फीचर मौजूद है? हां, WhatsApp भी चुनिंदा अकाउंट्स को वेरिफिकेशन के बाद ब्लू टिक देता है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें हैं जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से थोड़ी अलग हैं।
व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स को ही दिया जाता है। यह वेरिफाइड बैज इस बात का संकेत होता है कि जिस बिजनेस अकाउंट को टिक मिला है, उसकी पहचान और दस्तावेजों को WhatsApp ने जांचा-परखा है। Meta द्वारा पेश किया गया यह वेरिफिकेशन एक पेड मंथली सब्सक्रिप्शन के ज़रिए उपलब्ध है, जिसमें अकाउंट सपोर्ट, सुरक्षा और विशेष सुविधाएं मिलती हैं।
व्हाट्सऐप पर वेरिफाइड ब्लू टिक इन जगहों पर नजर आता है:
यह टेक कंपनी एक बार फिर छंटनी को तैयार, 9,100 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
सबसे अहम सवाल – इसके लिए कितना खर्च आएगा? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp Blue Tick के लिए आपको ₹639 से लेकर ₹18,900 तक चुकाने पड़ सकते हैं। यह कीमत चुने गए पैकेज और सुविधाओं के आधार पर बदलती है। “वेरिफाइड बैज का मतलब यह है कि व्हाट्सऐप पर गतिविधि और दिए गए दस्तावेजों के आधार पर अकाउंट को वेरिफाई किया गया है।”