Phones (सौ. Freepik)
Budget Phone. ऐसे तीन स्मार्टफोन जो 10 हजार के बजट में आपको 256GB की स्टोरेज के साथ कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। अक्सर लोग अपने पुराने फोन में स्टोरेज से परेशान रहते हैं और इन दिक्कतों की वजह से उन्हें कई और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपके पास नया फोन खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो कोई परेशानी होने वाली बात नहीं है क्योंकि आज के इस खबर में हम आपको 10 हजार के बजट में तीन ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर आराम से मिल जाएंगे।
itel का यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह वेरिएंट आपको 7,299 में मिल जाएगा। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट या फिर अमेज़न से आराम से खरीद सकते हैं। इस फोन की खासियत के बारे में बताएं तो इसमें 6.6 इंच डिस्प्ले, 13MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और अल्ट्रा कोर प्रोसेसर जैसे फीचर्स आपको देखने के लिए मिलेंगे। इस फोन में 4GB रैम तो है लेकिन 8GB वर्चुअल रैम की मदद से 12GB तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Flipkart Big Billion Days Sale 2024 में बंपर छूट, आधे दाम में मिलेंगे स्मार्टफोन
Infinix स्मार्टफोन का 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट आपको 9,999 में मिल जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ यूनिसॉक T606 प्रोसेसर और 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाला है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 8GB वर्चुअल रैम की मदद से इसे 16GB तक किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Helmet न पहनने पर भी नहीं कटता इन लोगों का चालान, मिलती है छूट
itel का एक और 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 8,999 में आपको फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर आराम से मिल जाएगा। इस फोन के फीचर्स को देखें तो इसमें 6.6 इंच डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 45 वॉट फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी फोन के साथ आएगा। वहीं 8GB रैम को वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।