Fingerprint lock जिससे आप अपने घर को सेफ रख सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि ताले की चाबी खो जाती है, जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ऐसे मौके पर ताला तोड़ने वाले को बुलाना भी पड़ता है। घर शिफ्टिंग करने के दौरान ज्यादातर यह चीज होती है, लेकिन अब मार्केट में फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक पैडलॉक आ चुके हैं। यह लॉक सिस्टम आपकी उंगली के निशान से ताले को खोलता है। इसका सीधा मतलब यह है कि आपको चाबी की जरूरत नहीं है।
यह फिंगरप्रिंट पैडलॉक 10 फिंगरप्रिंट्स सपोर्ट करता है, यानी आपके घर में 10 सदस्य अपने फिंगरप्रिंट को इससे कनेक्ट कर सकते हैं और उसके फायदे की बात करें तो ताला अनलॉक करते समय अगर एक मेंबर उपलब्ध नहीं है तो दूसरा आसानी से ताले को खोल पाएगा। यह लॉक आपको नॉर्मल लॉक के मुकाबले थोड़ा महंगा तो पड़ेगा, लेकिन कीमत आपकी सुरक्षा के हिसाब से बिल्कुल ठीक है। अगर इसकी ओरिजिनल कीमत की बात करें तो यह 6,999 रुपये है, लेकिन आप इसे अमेज़न की सेल में 3,690 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस तरह की फिंगरप्रिंट लॉक आपके काम को आसान बनाएंगे और आपके घर को सुरक्षित रखेंगे। कहीं भी ट्रैवल करते समय आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक समय पर दो लोगों के फिंगरप्रिंट ऐड करता है। साथ ही यूएसबी केबल से चार्ज भी होता है। कीमत की बात की जाए तो इसकी ओरिजिनल कीमत 3,299 रुपये है, लेकिन अमेज़न पर आप इसे 1,549 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस फिंगरप्रिंट लॉक को आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर से एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा और अपने फोन से लॉक सिस्टम को कंट्रोल करना होगा। कीमत की बात करें तो इस पैडलॉक की ओरिजिनल कीमत 9,500 रुपये है, लेकिन अमेज़न पर आप इसे 6,550 रुपये में ले सकते हैं।