फेसबुक।
Like and Comment Buttons Service Update: फेसबुक यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा ने ऐलान किया है कि 2009 में लॉन्च हुआ फेसबुक का लाइक और कमेंट बटन अब एक्सटर्न साइट्स पर नहीं दिखेगा। मेटा ने घोषणा की है कि 10 फरवरी 2026 से फेसबुक के लाइक और कमेंट बटन बाहरी वेबसाइट पर दिखना बंद हो जाएंगे।
फेसबुक के वेब प्लगइन्स, जो ब्लॉग, न्यूज साइट या शॉपिंग वेबसाइट पर दिखाई देते थे, जैसे- लाइक दिस पेज या कमेंट विद फेसबुक आदि सुविधा हटा दी जाएगी। इसके जरिये यूजर सीधे वेबसाइट पर फेसबुक अकाउंट से लाइक या कमेंट कर सकते थे। अब ऐसा नहीं हो सकेगा।
आप फेसबुक एप या वेबसाइट पर खुद पोस्ट, फोटो या वीडियो देखते हैं तो पहले की तरह लाइक, कमेंट या रिएक्ट कर सकेंगे। यह बदलाव केवल और केवल बाहरी वेबसाइटों पर लागू होगा। फेसबुक के अंदर नहीं।
मेटा ने कहा है कि यह कदम डेवलपरों के टूल्स को सिंपल और मॉडर्न बनाने के लिए लिया गया है। ये प्लगइन्स 10 साल से अधिक पुराने हो गए हैं। इनका इस्तेमाल अब बहुत कम हो गया है। नए गोपनीयता नियम, डाटा शेयरिंग नीतियों और अन्य सोशल एप के बढ़ते असर की वजह से इनकी जरूरत भी घट गई है।
मेटा ने इस ऐलान के साथ यह भी कहा है कि इस फीचर के बंद किए जाने के कारण वेबसाइट पर खराबी नहीं आएगी। बस ये बटन और कमेंट बॉक्स अपने-आप गायब हो जाएंगे। डेवलपरों को तुरंत कुछ करने की जरूरत नहीं, लेकिन बाद में कोड हटाना बेहतर रहेगा। बता दें, फेसबुक समय-समय पर अपने यूजर के लिए नई-नई सुविधाएं लाते रहती है। इसके साथ ही पुरानी सेवाओं में बदलाव करता रहता है।
यह भी पढ़ें: Facebook ने लॉन्च किए नए फीचर्स, क्रिएटर्स और फैंस के बीच और मजबूत होगा रिश्ता
कभी इंटरनेट पर लाइक बटन लोकप्रियता मापने का सबसे आसान तरीका था। ब्रांड्स और न्यूज वेबसाइट्स इसे सफलता का पैमाना मानते थे, लेकिन अब इंटरनेट बदल चुका है लोग कई एप पर बंटे हैं। एल्गोरिदम अब बाहरी वेबसाइट्स पर निर्भर नहीं करता और प्राइवेसी अब सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है, इसलिए मेटा अब पुराने फीचर्स छोड़कर नए इनोवेशन और प्राइवेसी-केंद्रित तकनीक पर ध्यान दे रहा है।