Facebook से गायब होगा Like बटन। (सौ. Pixabay)
Facebook Like Button: सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे पहचानने योग्य सिंबल Facebook की लाइक बटन अब इतिहास बनने जा रही है। Meta ने घोषणा की है कि 10 फरवरी 2026 से Facebook की लाइक और कमेंट बटन को एक्सटर्नल वेबसाइट्स से हटा दिया जाएगा। इसका अर्थ यह नहीं है कि Facebook प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाइक और कमेंट फीचर खत्म हो रहे हैं यूजर्स अब भी ऐप या वेबसाइट पर पोस्ट, फोटो और वीडियोज़ को लाइक और शेयर कर सकेंगे।
Meta ने अपने डेवलपर ब्लॉग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी सोशल प्लगइन्स में बड़े बदलाव कर रही है। इसका मतलब है कि जिन ब्लॉग्स, न्यूज़ साइट्स या अन्य वेबसाइट्स पर Facebook पोस्ट एम्बेड होती हैं, वहां अब लाइक और कमेंट बटन नहीं दिखाई देंगी। कंपनी का कहना है कि “हम डेवलपर टूल्स को और सरल और आधुनिक बना रहे हैं, ताकि वेबसाइट डेवलपर्स को बेहतर परफॉर्मेंस और सुरक्षा मिले।”
करीब एक दशक पहले ये प्लगइन्स लॉन्च किए गए थे ताकि बाहरी वेबसाइट्स Facebook पोस्ट्स के जरिए इंगेजमेंट और ट्रैफिक बढ़ा सकें। लेकिन अब डिजिटल इकोसिस्टम बदल चुका है और इन प्लगइन्स का उपयोग बेहद कम रह गया है।
Meta के अनुसार, इस बदलाव के बाद किसी भी वेबसाइट के कोड में कोई एरर या दिक्कत नहीं आएगी। डेवलपर्स को तुरंत कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस के लिए वे चाहें तो पुराने प्लगइन कोड्स को रिमूव कर सकते हैं। इस अपडेट के साथ ही, Facebook के उस दौर का अंत हो जाएगा जब हर वेबसाइट पर “लाइक” बटन पहचान का प्रतीक बन गई थी।
ये भी पढ़े: अब फोटो से बनेगा शानदार वीडियो: Elon Musk के Grok AI ने लॉन्च किया नया Photo to Video फीचर
Facebook ने पहली बार 2009 में ‘लाइक बटन’ को पेश किया था। उस समय यह सोशल मीडिया इंटरैक्शन का चेहरा बन गया। ब्रांड्स, न्यूज़ वेबसाइट्स और ब्लॉग्स अपनी पॉपुलैरिटी मापने के लिए लाइक काउंट्स का उपयोग करते थे। यह बटन डिजिटल युग की Social Validation का प्रतीक बन चुकी थी। अब Meta के इस कदम को कई विशेषज्ञ “एक युग के अंत” के रूप में देख रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि इंटरनेट लगातार विकसित हो रहा है और सोशल कनेक्टिविटी के तरीके बदल रहे हैं।