File Photo
दिल्ली: अगर आप फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में एडिट (Edit) बटन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि, जल्द ही कंपनी यूजर्स को ऐसा बटन दे रही है। फेसबुक मैसेंजर में जल्द ही ऐसा बटन (Button) आने वाला है। फेसबुक मैसेंजर के इस नए फीचर (Feature) की फिलहाल टेस्टिंग (Testing) की जा रही है। इसका एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) सामने आया है। डेवलपर और रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पालुज़ी ने फेसबुक मैसेंजर में एडिट बटन का खुलासा किया है। हालांकि, मेटा (Meta) की ओर से अभी तक इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मेटा ने कुछ दिन पहले अपने दो सोशल प्लेटफॉर्म मैसेंजर और इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए एक नया मोड लॉन्च (Launch) किया है। जिसका नाम वेनिश (Vanish) रखा गया। फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर आने वाला वैनिशिंग मोड (Vanishing Mode) व्हाट्सएप (Whatsapp) के आने वाले फीचर गायब होने जैसा है। फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम में वैनिश मोड फिलहाल अमेरिका (America) और कुछ अन्य देशों में लाइव (Live) है। फेसबुक के वैनिश फीचर से आप तय कर सकते हैं कि अपने किसी मैसेज को अपने आप डिलीट करना है या नहीं।
साथ ही, वैनिश मोड में भेजे गए मैसेज को सेव (Save) नहीं किया जा सकता है। साथ ही इसका हवाला देकर कोई जवाब नहीं दे सकता। वैनिश मोड में भेजे गए मैसेज चैट (Message Chat) इतिहास में दिखाई नहीं देते। वैनिश मोड केवल लाइव चैटिंग (Live Chatting) के लिए है। नए अपडेट के बाद आपको किसी भी चैट पर स्वाइप अप (Swipe Up) करना होगा। वैनिश मोड से बाहर निकलने के लिए आपको नीचे स्वाइप करना होगा। वैनिश मोड का इस्तेमाल टेक्स्ट चैटिंग, पिक्चर, फोटो (photo) और जिफ फाइल आदि के लिए किया जा सकता है।