Online सामान मगाने से पहले हो जाए सावधान। (सौ. AI)
Expiry Date Fraud: अगर आप भी रोज़मर्रा की घरेलू चीज़ें जैसे दूध, ब्रेड या अन्य खाने-पीने की चीज़ें ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, तो अब सावधान होने का समय है। कई ग्राहक डिलीवरी के समय उत्पाद की एक्सपायरी डेट देखना भूल जाते हैं और यह गलती गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली में जब कुछ उपभोक्ताओं ने एक्सपायरी डेट या फफूंद लगी ब्रेड की शिकायत की, तो खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसकी जाँच शुरू कर दी। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, जब सैंपलिंग की गई, तो पता चला कि कई ई-कॉमर्स कंपनियाँ उत्पाद की असली एक्सपायरी डेट हटाकर उसे दोबारा बेच रही थीं।
जाँच के दौरान पता चला कि अगर किसी उत्पाद की एक्सपायरी डेट में सिर्फ़ एक दिन बचा है, तो उस पर से तारीख हटा दी जाती है। इसी के चलते दक्षिण दिल्ली स्थित एक इकाई को सील कर दिया गया है। खाद्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई एक उपभोक्ता की शिकायत के बाद की गई कि उसे फफूंद लगी ब्रेड डिलीवर की गई थी।
ब्रेड सप्लाई करने वाली कंपनी की भी जाँच की गई, लेकिन वहाँ सब कुछ ठीक पाया गया। इसके बाद जाँच की सुई ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी की ओर घूमी और असली गड़बड़ी वहीं पकड़ी गई। कंपनी का लाइसेंस एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: Facebook की डेटा जासूसी का खुलासा: प्राइवेसी की आड़ में हुआ बड़ा खेल
एक और मामला सामने आया है जिसमें लहसुन वाली ब्रेड की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जानबूझकर मिटा दी गई। इस मामले की भी जाँच चल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर महीने 4-5 ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन पर अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है।