Diwali Gift के लिए आप इन चीजों को चुन सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. अगर आप भी अपने करीबी को टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई दिवाली गिफ्ट देना चाहते हैं और उसके बारे में सोच रहे हैं, तो मार्केट में आपके लिए 3000 के अंदर दिवाली गिफ्ट आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में हम आपको कुछ ऑप्शंस के बारे में बताएंगे।
OnePlus Nord Buds 3 Pro
दिवाली के मौके पर अपने दोस्त और रिश्तेदार को आप कम कीमत में बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए वॉयरलेस इयरबड्स काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा। जिसकी कीमत 3,699 रुपये है। इसे आप फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल के दौरान 2,799 में खरीद सकते हैं। साथ ही एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करके 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
Realme Band 2
3000 की बजट में दिवाली के मौके पर स्मार्ट फिटनेस बैंड भी एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। फिटनेस बैंड काफी ट्रेंडिंग पर है और आप इसे 2,999 रुपये में दिवाली सेल के मौके पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: दिवाली में निकला नया रोल, ड्रोन से शूट करने पर लग सकता है 1 लाख का जुर्माना
BoAt Stone 1200F
दिवाली पर पोर्टेबल स्पीकर भी देना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा, जो आपको 7000 के करीब पड़ेगा, लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल की वजह से इस पर भारी डिस्काउंट में ले सकते हैं। जिसमें आप इसे 2,999 में खरीद सकते हैं।
Xiaomi Power Bank 4i
श्याओमी का पावर बैंक एक अच्छा ऑप्शन रहेगा, जो कि आपको 3,999 का पड़ेगा, लेकिन अमेज़न सेल के दौरान इसे आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: Elon Musk ने ड्रीम जॉब का सपना किया पूरा, आसान काम से घर बैठे हर घंटे मिलेंगे हजारों
JioPhone Prima 2 4G
जिओ का लेटेस्ट 4G फोन भी आप गिफ्ट कर सकते हैं। जिसकी कीमत 2,799 है। इसके अंदर आप यूट्यूब, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जियोसावन, फेसबुक और व्हाट्सएप आदि की कनेक्टिविटी रख सकते हैं और जिओ पे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।