क्या है दोनो में फर्क। (सौ. Design)
Dual camera vs triple camera: स्मार्टफोन आज सिर्फ कॉलिंग या इंटरनेट चलाने तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि यह लोगों की फोटोग्राफी की पहली पसंद भी बन चुके हैं। कैमरा क्वालिटी आज फोन खरीदने का सबसे बड़ा कारण है। बाजार में डुअल कैमरा और ट्रिपल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की भरमार है। लेकिन इन दोनों में फर्क क्या है और किसे खरीदना ज्यादा समझदारी होगी? आइए जानते हैं विस्तार से।
दो कैमरा वाले स्मार्टफोन में आमतौर पर एक प्राइमरी लेंस और एक डेप्थ या अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होता है।
हालांकि, जूम या हाई-डिटेल शॉट्स के मामले में ये सीमित साबित होते हैं। यानी अगर आपको केवल रोज़मर्रा की तस्वीरें लेनी हैं, तो डुअल कैमरा फोन पर्याप्त हो सकता है।
ट्रिपल कैमरा फोन में प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी दिया जाता है।
ये भी पढ़े: जनरेटिव AI ने साइबर संकट को बढ़ाया, विशेषज्ञों की चेतावनी
ट्रिपल कैमरा फोन से ली गई तस्वीरों में बैकग्राउंड ब्लर (बोकेह इफेक्ट) और सब्जेक्ट की डिटेल बेहद नैचुरल होती है।
अगर आपको केवल बेसिक फोटोग्राफी करनी है, तो डुअल कैमरा फोन भी पर्याप्त है। लेकिन अगर आप ट्रैवल, लैंडस्केप, प्रोफेशनल-लेवल फोटोग्राफी या दूर की चीजों को हाई-क्वालिटी में कैप्चर करना चाहते हैं, तो ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन आपके लिए सही विकल्प है।