iPhone Hack (Source. Freepik)
iPhone Hacking Alert: आज के डिजिटल दौर में साइबर अपराध तेजी से पैर पसार रहे हैं। साइबर अपराधी अब सिर्फ बड़े सिस्टम नहीं, बल्कि आम लोगों के स्मार्टफोन को भी निशाना बना रहे हैं। फोन हैक कर उनकी पर्सनल जानकारी, फोटो, जरूरी डाटा और बैंकिंग डिटेल चुरा ली जाती है, जिससे यूजर्स को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
इसके लिए हैकर्स मालवेयर, स्पाईवेयर और फिशिंग लिंक जैसे कई खतरनाक तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप iPhone यूजर हैं तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे खास संकेत, जिन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
अगर आपका iPhone बिना ज्यादा इस्तेमाल के भी तेजी से बैटरी डिस्चार्ज करने लगा है, तो यह सामान्य बात नहीं है। हैकिंग की स्थिति में फोन में मालवेयर या स्पाईवेयर लगातार बैकग्राउंड एक्टिविटी चलाते रहते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि फोन इस्तेमाल न करने पर भी बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है।
अगर आपका iPhone हाथ में लिए बिना ही गर्म हो रहा है, तो यह भी खतरे का साफ संकेत हो सकता है। स्पाईवेयर फोन के अंदर कई प्रोसेस एक साथ चलाते हैं, जिससे सिस्टम पर दबाव बढ़ता है और फोन ओवरहीट होने लगता है। ऐसे संकेत दिखें तो फोन की सुरक्षा को हल्के में न लें।
iPhone में कैमरा इस्तेमाल होने पर ग्रीन लाइट और माइक्रोफोन एक्टिव होने पर ऑरेंज लाइट जलती है। अगर आप कैमरा या माइक्रोफोन यूज नहीं कर रहे हैं और फिर भी ये लाइट बार-बार ऑन हो रही हैं, तो सावधान हो जाएं। यह इस बात का इशारा हो सकता है कि फोन में स्पाईवेयर मौजूद है और कोई आपकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
अगर आपका मोबाइल डेटा बिना इस्तेमाल के ही खत्म हो रहा है या बिल अचानक बढ़ गया है, तो यह भी हैकिंग का संकेत हो सकता है। स्पाईवेयर और मालवेयर को काम करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। आप iPhone की Settings में जाकर Cellular सेक्शन में देखें कि कौन सा ऐप ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहा है। अगर कोई संदिग्ध ऐप दिखे तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।
ये भी पढे़: सस्ता फोन पड़ा भारी! पाकिस्तान में 10 करोड़ मोबाइल एक झटके में बंद, जानें वजह
अगर ऊपर बताए गए संकेत आपके iPhone में नजर आ रहे हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएं। समय रहते कदम उठाने से आप डेटा चोरी और आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। याद रखें, डिजिटल सुरक्षा में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान करा सकती है।