Alibaba Vs Deepseek को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें हो रही है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अमेरिका के चैटजीपीटी के बाद अब चीन ने एआई की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है। चीनी स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के लॉन्च के बाद चीन की दिग्गज टेक कंपनी अलीबाबा ने अपने नए एआई मॉडल ‘Qwen 2.5-Max’ को जारी कर दिया है। इस कदम से एआई बाजार में बड़ी हलचल मच गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, DeepSeek की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अलीबाबा ने अपना एआई मॉडल जल्दबाजी में लॉन्च कर दिया। अलीबाबा की क्लाउड यूनिट ने अपने ऑफिशियल WeChat अकाउंट पर दावा किया है कि ‘Qwen 2.5-Max’ प्रदर्शन के मामले में GPT-4o (OpenAI), DeepSeek-V3 और Meta के Llama-3.1-405B जैसे टॉप एआई मॉडल्स से कहीं बेहतर है।
DeepSeek अब ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है, जिससे एआई बाजार में जबरदस्त हलचल मच गई। चीन ने DeepSeek-V3 के बाद R1 मॉडल भी जारी किया, जिसके चलते सिलिकॉन वैली में चिंता बढ़ गई और अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
DeepSeek-R1 के लॉन्च के सिर्फ दो दिन बाद TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने भी अपने एआई मॉडल को अपडेट कर दिया। बाइटडांस का दावा है कि उनका नया एआई मॉडल Microsoft के OpenAI o1 मॉडल से अधिक प्रभावी प्रदर्शन करता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
तकनीकी क्षेत्र में अमेरिका ने हमेशा बढ़त बनाए रखी है, लेकिन अब चीन जिस रफ्तार से नए एआई मॉडल्स पेश कर रहा है, उससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या चीन भविष्य में अमेरिका का दबदबा खत्म कर सकता है?