Apple pune में खुलेगा अपना नया स्टोर। (सौ. Apple)
Apple Store India: टेक्नोलॉजी दिग्गज Apple ने ऐलान किया है कि भारत में उसका चौथा रिटेल स्टोर जल्द ही खुलने जा रहा है। यह नया स्टोर 4 सितंबर को पुणे के कोरेगांव पार्क में लॉन्च होगा। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने बेंगलुरु के हेब्बाल इलाके में अपना नया स्टोर खोला था। यह कदम कंपनी की भारत में तेजी से बढ़ती ऑफलाइन एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। भारत अब Apple के लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक बनता जा रहा है।
Apple Koregaon Park स्टोर में ग्राहक कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स एक्सप्लोर और खरीद सकेंगे। यहां मौजूद टीम मेंबर्स—Specialists, Creatives, Geniuses और बिजनेस टीम—ग्राहकों को सही गाइडेंस और सपोर्ट प्रदान करेंगे। इसके अलावा, स्टोर पर Today at Apple सेशन्स आयोजित होंगे, जिनमें ग्राहक मुफ्त में फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और कोडिंग जैसी स्किल्स सीख पाएंगे।
लॉन्च को यादगार बनाने के लिए Apple ने ग्राहकों को एक एक्सक्लूसिव Koregaon Park वॉलपेपर डाउनलोड करने का विकल्प दिया है। साथ ही, पुणे की धुन से प्रेरित एक स्पेशल Apple Music Playlist भी ऑफर की जा रही है। नए स्टोर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कंपनी ने ऑफिशियल पेज भी शुरू किया है।
Apple न सिर्फ नए स्टोर्स खोल रहा है बल्कि भारत को अपना ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। कंपनी की योजना के अनुसार, आने वाली iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स—यहां तक कि हाई-एंड Pro वेरिएंट्स भी—शुरुआत से ही भारत में असेंबल किए जाएंगे। यह पहली बार होगा जब Apple हर नए iPhone वेरिएंट का प्रोडक्शन भारत में करेगा।
ये भी पढ़े: Elon Musk की ब्रेन चिप से बदली जिंदगी, पहला मरीज अब करेगा व्यापार
भारत में Apple की यह एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी दिखाती है कि कंपनी यहां के मार्केट को लेकर कितनी गंभीर है। नए रिटेल स्टोर्स और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के जरिए Apple न सिर्फ भारतीय ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगा बल्कि देश को अपनी ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा भी बना देगा।