iPhone 17 की क्या है हर देश में कीमत। (सौ. Apple)
Apple iPhone 17: भारत में Apple ने अब तक की सबसे बड़ी तिमाही कमाई दर्ज की है। सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के दौरान iPhone 17 सीरीज और पुराने मॉडलों की रिकॉर्ड बिक्री ने कंपनी की आय को ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा दिया। त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर, भारी छूट और आसान फाइनेंसिंग विकल्पों ने ग्राहकों को खूब लुभाया। Apple के CEO टिम कुक के अनुसार, भारत अब कंपनी के लिए सबसे बड़ा उभरता हुआ बाजार और प्रमुख ग्रोथ इंजन बन चुका है।
Apple के CEO टिम कुक ने बताया कि कंपनी ने भारत में ऑल-टाइम हाई राजस्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा, “भारत अब हमारे उभरते बाजारों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है।” त्योहारी सीजन के दौरान iPhone की मांग उम्मीद से कहीं अधिक रही, जिससे भारत Apple के लिए राजस्व वृद्धि का सबसे मजबूत केंद्र साबित हुआ। कंपनी के अनुसार, अक्टूबर से सितंबर तक का वित्तीय वर्ष भारत में लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन वाला रहा है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 19% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, IDC रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में कंपनी ने भारत में करीब 50 लाख iPhone शिप किए, जो अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। iPhone 17 और 17 Pro सीरीज ने कुल बिक्री में लगभग 10% का योगदान दिया, जबकि पुराने मॉडल iPhone 16 और iPhone 15 भारी छूट के चलते बाजार में 80% हिस्सेदारी के साथ छाए रहे।
ये भी पढ़े: 2050 की टेक्नोलॉजी क्रांति: इंसान और मशीन के बीच धुंधली होती सीमाएं
Apple को रिकॉर्ड मांग के बीच कुछ मॉडलों की सप्लाई चेन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टिम कुक ने बताया, “iPhone 16 और 17 की डिलीवरी पर दबाव है, लेकिन कंपनी इस चुनौती को जल्द हल करने के लिए काम कर रही है।” बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर तिमाही में Apple की बिक्री और बढ़ सकती है, खासकर वेयरएबल्स, मैकबुक और अन्य उत्पादों की बढ़ती मांग के चलते। क्रॉस-सेलिंग रणनीति और भारत में बढ़ती उपभोक्ता शक्ति आने वाले महीनों में Apple के लिए नई ऊंचाइयां ला सकती है।