Apple ने किया iPhone 17 Series को लॉन्च। (सौ. Design)
iPhone 17 Series Price In India: लंबे इंतजार के बाद Apple ने आखिरकार अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। खास बात यह है कि कंपनी ने Plus मॉडल को बंद कर उसकी जगह Air मॉडल पेश किया है। आइए जानते हैं इन मॉडलों की खूबियां और कीमत।
iPhone 17 को 6.3 इंच के 120Hz ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग वाला है, जिसकी मोटाई 7.3mm है। इसमें A19 चिपसेट और 8GB RAM दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 48MP+12MP डुअल कैमरा है, जबकि फ्रंट में सेंटर स्टेज कैमरा मौजूद है।
सबसे खास मॉडल iPhone 17 Air को सिर्फ 5.6mm मोटाई के साथ उतारा गया है, जो अब तक का सबसे स्लिम iPhone है। इसे मजबूत बनाने के लिए टाइटेनियम फ्रेम और सेरेमिक शील्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे एनर्जी-एफिशिएंट iPhone है। इसमें A19 Pro चिपसेट, रियर में 48MP फ्यूजन कैमरा और फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है।
Pro Model को इस बार नए रियर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6.3 इंच का एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले है, जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 8.7mm है। इसमें A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM और वैपर चैंबर कूलिंग दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP+48MP+48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा है। यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल कैमरा रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े: नेपाल के बाद अब इस देश ने भी किया सोशल मीडिया को बैन, जानें क्या है वजह
सीरीज का सबसे दमदार मॉडल iPhone 17 Pro Max है। इसमें 6.9 इंच का ऑलवेज-ऑन, एंटी-रिफ्लेक्टिव और प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है। बाकी फीचर्स Pro Model जैसे ही हैं, जिनमें A19 Pro चिपसेट, वैपर चैंबर कूलिंग और प्रीमियम डिजाइन शामिल हैं।
इन मॉडलों की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी और 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जिनको आप Apple Store के साथ Online Shopping site से भी खरीद पाएंगे।