AI Teacher जो अब पाकिस्तान के एक स्कूल में पढ़ा रही है। (सौ. YouTube)
नवभारत टेक डेस्क: पाकिस्तान के कराची शहर में एक स्कूल में शिक्षा का तरीका बदलने की शुरुआत हो चुकी है। यहां पर एक AI शिक्षक को बच्चों को पढ़ाते हुए देखा गया है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नया प्रयोग किया जा रहा है। यह नई पहल खास तौर पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के इस्तेमाल को लेकर चर्चा में है। इस वीडियो को यूट्यूब पर तेजी से वायरल होते हुए देखा जा सकता है, जिसमें एआई शिक्षक ‘Miss Ani’ बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में, जिसे पाकिस्तान के एक चैनल पर अपलोड किया गया है, दिखाया गया है कि कैसे AI टीचर बच्चों के सवालों के जवाब दे रही हैं। बच्चों को यह नई तकनीक बहुत आकर्षित कर रही है। स्कूल की प्रधानाचार्य ने इस बारे में बताया कि, “बच्चों को AI टीचर बहुत पसंद आ रही है। अब बच्चे न केवल विषय से जुड़े सवाल पूछते हैं, बल्कि अनगिनत सवालों के जवाब भी एआई टीचर से प्राप्त कर रहे हैं।”
यह विचार स्कूल के उप-प्रधानाचार्य का था, जिसे टेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख द्वारा कार्यान्वित किया गया। AI शिक्षक को बनाने में करीब 7-8 महीने का समय लगा, और इसे पूरी तरह से तैयार किया गया।
Miss Ani एक आधुनिक एआई शिक्षक हैं, जो एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग तकनीकों पर आधारित हैं। यह एआई शिक्षक छात्रों के पिछले प्रदर्शन, रुचियों और समस्याओं का विश्लेषण करते हुए उन्हें व्यक्तिगत तरीके से पढ़ाती है। यह ऑडियो-विजुअल मीडियम का इस्तेमाल करके जटिल विषयों को सरल और समझने योग्य बनाती है।
AI टीचर और इंसानी शिक्षक के बीच कुछ प्रमुख अंतर हैं।