उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मंत्री नन्दी ने उज्जवला योजना के करीब 20 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग से संबंधित सांकेतिक चेक प्रदान किया। प्रयागराज के 6,76,050 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।