मलप्पुरम बोट हादसा (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मलप्पुरम (केरल) : केरल तट (Kerala coast) के पास मलप्पुरम (mallapuram) क्षेत्र में सोमवार सुबह एक जहाज और एक मछुआरों की नौका कथित तौर पर आपस में टकरा गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। केरल पुलिस (Kerala Police) द्वारा यह जानकारी दी है ।
केरल के मलप्पुरम की घटना
यह घटना केरल के मलप्पुरम क्षेत्र के त्रिशूर जिले में मनक्काकादावु तटीय पुलिस थाने की सीमा से लगभग 16 समुद्री मील दूर की है। इस दौरान राज्य के मछुआरे मछली पकड़ने गए हुए थे, तभी मनक्काकादावु तट पर एक नाव और एक जहाज की आपस में टक्कर हो गई जिससे नाव में सवार दो लोगों की मौत हो गई । हादसे में बाकी किसी के हताहत होने की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है।
दो लोगों की मौत
पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई है कि यह टक्कर इतनी भयावह थी कि इस टक्कर से नाव के दो टुकड़े हो गये। उन्होंने बताया कि इस हादसे के दौरान नाव पर चार लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई और बाकी बचे दो लोगों को जहाज पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।