डूबे व्यक्ति को बचाने गए SDRF के 3 जवान की मौत (फोटो-ट्विटर)
अहमदनगर : महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां के प्रवरा नदी में एक नाव डूब गई। इस हादसे में SDRF के तीन जवानों की मौत हो गई। प्रवरा नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश करने पहुंची एसडीआरएफ टीम की नाव पलट गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक, टीम के चार सदस्यों के साथ 1 स्थानीय व्यक्ति नदी में डूब गया। अकोला तालुका के सुगांव गांव के पास यह घटना हुई है, जिसमें एसडीआरएफ टीम के तीन जवानों की मौत हो गई। घटना स्थल पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट पहुंचे।
अन्य 2 जवानों की तलाश जारी
आपको बता दे कि एसडीआरएफ टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है और दो अन्य की तलाश जारी है । पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट घटनास्थल पर पहुंचे हैं। प्रांत पदाधिकारी शैलेश कुमार हिंगे ने जानकारी दी है कि प्रशासन दोनों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है ।
वास्तव में क्या हुआ
अहमदनगर के प्रवरा नदी में कल जब दो लोग नदी में तैरने आये तो दोनों डूब गये। इनमें से एक का शव मिल गया और दूसरे का शव ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह छह बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया । इस बार दुर्भाग्यवश एसडीआरएफ की नाव पानी में पलट गयी । पांच लोग डूब गए हैं और तीन की मौत हो गई है । हिंगे ने यह भी कहा है कि एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक की तलाश की जा रही है।
पुणे में भी हादसा
दुसरी ओर पुणे के उजनी डैम में एनडीआरएफ द्वारा चलाए गए 36 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 5 लोगों की लाशें मिली है। अन्य एक की तलाश
जारी है। ज्ञात हो कि घटना मंगलवार शाम की है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जब सभी लोग जागरण के लिए एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी अचानक आंधी चलने लगी। तभी नाव पलट गयी और सभी लोग पानी में समा गये। उन्होंने नाव को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज हवा के कारण पानी का बहाव बढ़ गया और पानी नाव में घुस गया। बता दें कि इस वक्त नाव में सात लोग सवार थे। डोंगरे, जो एक पुलिसकर्मी थे उन्होंने तैरकर सीधे सतह पर आ गए लेकिन छह लोग पानी में डूब गए। उनमें से 5 लोगों का मृतदेह आज मिला है।