
पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। वहीं इसी बीच राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने नए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 15 मार्च को विधानसभा का सत्र बुला लिया है।
राजभवन द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल द्वारा निर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को सोमवार 14 मार्च को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 15 मार्च को सुबह 11.30 बजे सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी।
Governor calls convening of new Assembly on March 15 for the purpose of administering the oath or affirmation to the newly elected members: Goa Raj Bhavan pic.twitter.com/uKE9h0UFKI — ANI (@ANI) March 13, 2022
गोवा में अभी तक मंत्रिमंडल सहित विभागों का बंटवारा और मुख्यमंत्री पद पर किसे बैठाया जाएगा इसको लेकर अभी तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है। इसी के साथ बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अभी तक गोवा नहीं पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के माने तो अगर भाजपा नेतृत्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर कोई निर्णय नहीं लेता तो 15 मार्च के जारी कार्यक्रमों में बदलाव किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि, 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं और उसकी सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) को एक सीट मिली थी। राज्य विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे। तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा तटीय राज्य में समर्थन देने के बाद भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है।






