डेढ़ हजार को ‘बूक’
संदिग्ध साबले ने गणेश को एक पुडी अर्थात ‘बूक’ बिक्री के लिए दिया था। एक पुडी की बिक्री डेढ़ हजार रूपये में होती थी। जिसमें एक ग्रैम एमडी पावडर होती थी। पचास से एक ग्रॅाम एमडी की पुड़िया संदिग्ध बिक्री करते थे। नाशिकरोड परिसर में घुमकर विश्वासू युवक और अन्य नशीड़ीयों को पुड़िया का ‘सप्लाय’ होता था। एक दिन में 6 पुड़िया बिक्री करने पर एक हजार रूपये मिलते थे। बाकी के पूरे पैसे पुड़िया देनेवाले संदिग्ध को देने की जानकारी संदिग्ध गणेश ने पुलिस को दी।
संदिग्धों पर ध्यान केंद्रित
संदिग्धों ने जांच के दौरान जो जानकारी दी है, उस श्रृंखला के अन्य संदिग्धों की तलाश हो रही है। उनके कारोबार के ‘पॅटर्न’ के अनुसार व ‘एमडी’ की आपूर्ति के अनुसार यह माल कहां? से आता था, इसकी तलाश हो रही है। तीनों जांच में संदिग्धों पर पुलिस ने ध्यान केंद्रित किया है।